इन कविताओं ने वाजपेयी को बनाया अटल, ऐसी थी राजनीति के युगपुरुष की कहानी...

These 5 poems of poet Atal Bihari Vajpayee always readed occur.
इन कविताओं ने वाजपेयी को बनाया अटल, ऐसी थी राजनीति के युगपुरुष की कहानी...
इन कविताओं ने वाजपेयी को बनाया अटल, ऐसी थी राजनीति के युगपुरुष की कहानी...
हाईलाइट
  • अटल बिहारी वाजपेयी कविताएं आज भी युवाओं के बीच पढ़ी -सुनी जाती हैं।
  • जब वे सदन में कविताएं पढ़ते थे तब उनकी कविताओं की विपक्ष भी तारीफ करता था।
  • पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी एक बेहतरीन कवि थे।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राजनीति के युगपुरूष कहे जाने वाले भारत रत्न से सम्मानित पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म 25 जनवरी 1924 को ग्वालियर में हुआ था। अटलजी की पहचान असाधारण व्यक्तित्व वाले प्रभावशाली राजनेता के तौर पर रही है। उनके भाषण और उनके द्वारा लिखी गई कविताएं हमेशा अमर रहेंगी।

25 दिसंबर 1924 को ग्वालियर में जन्मे वाजपेयी एक सामान्य परिवार से थे। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक से अपना राजनैतिक जीवन शुरू किया और वे तीन बार देश के प्रधानमंत्री रहे। उन्होंने अपने राजनैतिक जीवन में कईं उपलब्धियां हासिल की। देश के महान राजनेताओं में शामिल अटल बिहारी वाजपेयी का कविता प्रेम भी जगजाहिर है। चुनावी रैली हो, संसद का मंच हो या कोई और सार्वजनिक मंच अटल जी ने इन कविताओं के माध्यम से हर बार जन समूह को अपनी ओर आकर्षित किया। हम अटल जी की ऐसी ही पांच अमर कविताएं लेकर आए हैं।

गीत नया गाता हूं...

टूटे हुए तारों से फूटे बासंती स्वर ,
पत्थर की छाती में उग आया नव अंकुर,
झरे सब पीले पात,
कोयल की कूक रात,
प्राची में अरुणिमा की रेख देख पाता हूं।
गीत नया गाता हूँ।
टूटे हुए सपनों की सुने कौन सिसकी?
अंतर को चीर व्यथा पलकों पर ठिठकी।
हार नहीं मानूँगा,
रार नहीं ठानूँगा,
काल के कपाल पर लिखता मिटाता हूँ।
गीत नया गाता हूँ।

आओ फिर से दिया जलाएं..

भरी दुपहरी में अँधियारा
सूरज परछाई से हारा,
अंतरतम का नेह निचोड़े, बुझी हुई बाती सुलगाएँ।
आओ फिर से दिया जलाएं।

हम पड़ाव को समझें मंजिल,
लक्ष्य हुआ आँखों से ओझल,
वर्तमान के मोहजाल में, आने वाला कल न भुलाएँ।
आओ फिर से दिया जलाएं।

आहूति बाकी यज्ञ अधूरा, 
अपनों के विघ्नों ने घेरा,
अंतिम जय का वज्र बनाने, 
नव दधीचि हड्डियाँ गलाएँ।
आओ फिर से दिया जलाएँ।

ठन गई! मौत से ठन गई... 


जूझने का मेरा इरादा न था, 
मोड़ पर मिलेंगे इसका वादा न था, 

रास्ता रोक कर वह खड़ी हो गई, 
यों लगा ज़िन्दगी से बड़ी हो गई। 

मौत की उमर क्या है? दो पल भी नहीं, 
ज़िन्दगी सिलसिला, आज कल की नहीं। 

मैं जी भर जिया, मैं मन से मरूं, 
लौटकर आऊँगा, कूच से क्यों डरूं? 

तू दबे पांव, चोरी-छिपे से न आ, 
सामने वार कर फिर मुझे आज़मा। 

मौत से बेख़बर, ज़िन्दगी का सफ़र, 
शाम हर सुरमई, रात बंसी का स्वर। 

बात ऐसी नहीं कि कोई ग़म ही नहीं, 
दर्द अपने-पराए कुछ कम भी नहीं। 

प्यार इतना परायों से मुझको मिला, 
न अपनों से बाक़ी हैं कोई गिला। 

हर चुनौती से दो हाथ मैंने किये, 
आंधियों में जलाए हैं बुझते दिए। 

आज झकझोरता तेज़ तूफ़ान है, 
नाव भंवरों की बांहों में मेहमान है 

पार पाने का क़ायम मगर हौसला, 
देख तेवर तूफ़ां का, तेवरी तन गई।

मौत से ठन गई।

टूट सकते हैं मगर हम झुक नहीं सकते...

सत्य का संघर्ष सत्ता से
न्याय लड़ता निरंकुशता से
अंधेरे ने दी चुनौती है
किरण अंतिम अस्त होती है
 

दीप निष्ठा का लिये निष्कंप
वज्र टूटे या उठे भूकंप
यह बराबर का नहीं है युद्ध
हम निहत्थे, शत्रु है सन्नद्ध
हर तरह के शस्त्र से है सज्ज
और पशुबल हो उठा निर्लज्ज

किन्तु फिर भी जूझने का प्रण
अंगद ने बढ़ाया चरण
प्राण-पण से करेंगे प्रतिकार
समर्पण की मांग अस्वीकार

दांव पर सब कुछ लगा है, रुक नहीं सकते
टूट सकते हैं मगर हम झुक नहीं सकते।

 
क़दम मिला कर चलना होगा..

बाधाएँ आती हैं आएँ
घिरें प्रलय की घोर घटाएँ,
पावों के नीचे अंगारे,
सिर पर बरसें यदि ज्वालाएँ,
निज हाथों में हँसते-हँसते,
आग लगाकर जलना होगा।
क़दम मिलाकर चलना होगा।

हास्य-रूदन में, तूफ़ानों में,
अगर असंख्यक बलिदानों में,
उद्यानों में, वीरानों में,
अपमानों में, सम्मानों में,
उन्नत मस्तक, उभरा सीना,
पीड़ाओं में पलना होगा।
क़दम मिलाकर चलना होगा।

 

उजियारे में, अंधकार में,
कल कहार में, बीच धार में,
घोर घृणा में, पूत प्यार में,
क्षणिक जीत में, दीर्घ हार में,
जीवन के शत-शत आकर्षक,
अरमानों को ढलना होगा।
क़दम मिलाकर चलना होगा।

सम्मुख फैला अगर ध्येय पथ,
प्रगति चिरंतन कैसा इति अब,
सुस्मित हर्षित कैसा श्रम श्लथ,
असफल, सफल समान मनोरथ,
सब कुछ देकर कुछ न मांगते,
पावस बनकर ढ़लना होगा।
क़दम मिलाकर चलना होगा।

कुछ काँटों से सज्जित जीवन,
प्रखर प्यार से वंचित यौवन,
नीरवता से मुखरित मधुबन,
परहित अर्पित अपना तन-मन,
जीवन को शत-शत आहुति में,
जलना होगा, गलना होगा।
क़दम मिलाकर चलना होगा।

Created On :   16 Aug 2018 11:20 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story