मराठाओं के साथ-साथ मुस्लिमों को भी दिया जाना चाहिए आरक्षण : उद्धव ठाकरे

Uddhav Thackeray has said that Muslims should give reservation
मराठाओं के साथ-साथ मुस्लिमों को भी दिया जाना चाहिए आरक्षण : उद्धव ठाकरे
मराठाओं के साथ-साथ मुस्लिमों को भी दिया जाना चाहिए आरक्षण : उद्धव ठाकरे
हाईलाइट
  • आरक्षण पर बोले शिव सेना प्रमुख उद्धव ठाकरे
  • मुस्लिमों को भी मिलना चाहिए आरक्षण।
  • ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन ने किया ठाकरे का समर्थन।
  • प्रेस कांफ्रेंस में मुस्लिमों को आरक्षण देने की मांग की।

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिवसेना के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मुसलमानों को आरक्षण देने की बात कही है। एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान उद्धव ठाकरे ने कहा है कि शिक्षा के क्षेत्र में मुसलमानों को 5 प्रतिशत आरक्षण दिया जाना चाहिए। ठाकरे के इस बयान का ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने भी स्वागत किया। ठाकरे ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि मराठा के साथ धांगड़, कोली और मुस्लिमों को भी आरक्षण दिया मिलना चाहिए। ठाकरे ने ये बयान ऐसे वक्त पर दिया है जब महाराष्ट्र मराठा आंदोलन की आग में जल रहा है। 

 

 

Image result for उद्धव ठाकरे

 

शिवसेना ने महाराष्ट्र में अपनी सहयोगी देवेंद्र फडणवीस सरकार का विरोध करते हुए कहा कि वो बॉम्बे हाईकोर्ट द्वारा मुस्लिमों को 5 फीसदी कोटा दिए जाने वाले आदेश की अवेहलना की है। उन्होंने कहा कि शिवसेना इस मसले पर राज्य और केंद्र सरकार का समर्थन कर सकती है। मुस्लिमों को दिए जाने वाले आरक्षण को लेकर उद्धव ठाकरे ने कहा कि अगर मुस्लिम समुदाय की ओर से जायज मांग उठाई जा रही है, तो उसके बारे में भी सोचना चाहिए। शिवसेना प्रमुख के इस बयान का स्वागत करते हुए एआईएमआईएम विधायक इम्तियाज जलील ने कहा है कि ये एक सकरात्मक बात है। बीजेपी को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि उसके कुछ नेता मुस्लिमों को निशाना बना रहे हैं।

Created On :   1 Aug 2018 6:34 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story