- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- US Ambassador to the UN Nikki Haley visits Gauri Shankar Temple in Delhi
दैनिक भास्कर हिंदी: UN में अमरीकी राजदूत निक्की हेली ने गुरुद्वारे में बनाई रोटियां, देखें VIDEO
हाईलाइट
- मरीका की स्थायी प्रतिनिधि निक्की हेली गुरुवार सुबह दिल्ली के गौरी शंकर मंदिर पहुंची।
- निक्की ने भगवान के दर्शन कर पूजा-अर्चना भी की।
- निक्की ने बुधवार को भारत के पीएम नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की थी।
- निक्की ने अहम विदेश नीतियों को लेकर भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से भी मुलाकात की।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत दौरे पर आईं संयुक्त राष्ट्र में अमरीका की स्थायी प्रतिनिधि निक्की हेली गुरुवार सुबह दिल्ली के गौरी शंकर मंदिर पहुंची। यहां पहुंचकर निक्की ने भगवान के दर्शन कर पूजा-अर्चना भी की। इसके बाद निक्की दिल्ली स्थित शिश गंज साहिब गुरुद्वारे और फिर जामा मस्जिद भी पहुंची।
United States Ambassador to the United Nations #NikkiHaley visits Gauri Shankar Temple in Delhi. pic.twitter.com/9i6lGS9V8B
— ANI (@ANI) June 28, 2018
शिश गंज साहिब पहुंची निक्की ने वहां चल रहे लंगर को भी देखा। इस दौरान निक्की वहां की रसोई में भी घूमीं और खाना बना रहे रसोईयों से खाना बनाने की विधि पूछी। इस दौरान निक्की ने रसोईयों के साथ रोटियां बेली और सब्जी भी बनाई।
Delhi: United States Ambassador to the United Nations #NikkiHaley also prepared food for the langar (community kitchen) at Gurudwara Sis Ganj Sahib. pic.twitter.com/tmHZOGj4nC
— ANI (@ANI) June 28, 2018
#WATCH: United States Ambassador to the United Nations #NikkiHaley prepares food for the langar (community kitchen) at Gurudwara Sis Ganj Sahib in Delhi. pic.twitter.com/8j7Y81wlSw
— ANI (@ANI) June 28, 2018
निक्की ने जामा मस्जिद का दौरा भी किया।
United States Ambassador to the United Nations #NikkiHaley visits Jama Masjid in Delhi. pic.twitter.com/n2brLO2PPq
— ANI (@ANI) June 28, 2018
बता दें कि इससे पहले निक्की ने बुधवार को भारत के पीएम नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की थी। निक्की ने पीएम मोदी से मुलाकात कर भारत-अमरीका के बीच इंटरनेशनल मंचों पर सहयोग बढ़ाने समेत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की थी।
US Ambassador to the United Nations Nikki Haley met Prime Minister Narendra Modi, earlier today. She is on a three-day visit to India. pic.twitter.com/Iv8XxYsXog
— ANI (@ANI) June 27, 2018
पीएम मोदी से मुलाकात करने के साथ ही निक्की ने अहम विदेश नीतियों को लेकर भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से भी मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान दोनों के बीच कई अहम मुद्दों पर गहन चर्चा हुई।
#Delhi: US Ambassador to the United Nations Nikki Haley met External Affairs Minister Sushma Swaraj. pic.twitter.com/qze5MoHxM0
— ANI (@ANI) June 27, 2018
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: यवतमाल में शराबबंदी लागू कराने के लिए PM को किया ट्वीट, जानिए क्या कह रहीं हैं महिलाएं
दैनिक भास्कर हिंदी: माल्या का पीएम को लेटर, मुझे बैंक डिफॉल्टरों का ‘पोस्टर बॉय’ बनाया गया
दैनिक भास्कर हिंदी: पीएम ने इमरजेंसी को बताया ‘काला दौर’, मुंबई में कांग्रेस पर किया वार
दैनिक भास्कर हिंदी: अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद से VHP को टक्कर देंगे तोगड़िया, कहा- संगठन बदला है, तेवर नहीं