- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Video of Anushka scolding litterer draws criticism, Watch Video
दैनिक भास्कर हिंदी: अनुष्का ने पढ़ाया स्वच्छता का पाठ, विराट ने शेयर किया वीडियो

हाईलाइट
- बीच सड़क पर कार सवार पर भड़कीं अनुष्का
- कचरा फैलाने पर पढ़ाया स्वच्छता का पाठ
- विराट कोहली ने शेयर किया वीडियो
डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस और टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहल की पत्नी अनुष्का शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में अनुष्का शर्मा बीच सड़क पर एक कार वाले को जमकर फटकार लगाते हुए नजर आ रही हैं। वीडियो खुद विराट कोहली ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। जिस वक्त अनुष्का कार में बैठे शख्स को फटकार लगा रही थीं तब विराट भी अनुष्का के साथ कार में मौजूद थे और उनका वीडियो बना रहे थे।
कचरा फैलाने पर भड़कीं अनुष्का
वीडियो उस वक्त का है जब विराट और अनुष्का अपनी कार से कहीं जा रहे थे तभी साइड में चल रही एक कार में बैठे लड़के ने कार के अंदर से प्लास्टिक की बोतल को बाहर फेंक दिया। अनुष्का को लड़के की ये हरकत बिल्कुल भी अच्छी नहीं लगी और उन्होंने पहले तो अपनी कार का शीशा नीचा कर दूसरी कार में बैठे लड़के को पास आने के लिए कहा। जैसे ही दूसरी कार पास आई अनुष्का उस पर भड़क गईं और जमकर खरी-खोटी सुना डाली। अनुष्का ने लड़के को स्वच्छता का पाठ पढ़ाते हुए कहा कि आप सड़क पर कचरा क्यों फेंक रहे हैं? आप सड़क पर प्लास्टिक क्यों फेंक रहे हैं? आगे से ध्यान रखना, तुम सड़क पर ऐसे प्लास्टिक की बोतल नहीं फेंक सकते।
Saw these people throwing garbage on the road & pulled them up rightfully. Travelling in a luxury car and brains gone for a toss. These people will keep our country clean? Yeah right! If you see something wrong happening like this, do the same & spread awareness. @AnushkaSharma pic.twitter.com/p8flrmcnba
— Virat Kohli (@imVkohli) 16 June 2018
विराट ने शेयर किया वीडियो
विराट कोहली ने पत्नी अनुष्का शर्मा के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया है। वीडियो शेयर करते हुए विराट ने लिखा कि इन लोगों को सड़क पर कचरा फेंकते हुए देखकर उन्हें सही तरह समझाया। महंगी कार में सफर करते हैं और इनका दिमाग खराब है। क्या ऐसे लोग हमारा देश साफ रख सकते हैं? जी हां, अगर आप भी किसी को ऐसा करते हुए देखते हैं तो ऐसा ही करें और जागरूकता फैलाएं।'
Well done @AnushkaSharma
— Rajyavardhan Rathore (@Ra_THORe) 16 June 2018
It’s our country, let us all share the responsibility to make it better. Remember #FundamentalDuties #ChaltaHaiNahinChalega @imVkohli @narendramodi https://t.co/DYBOSRRpLs
केन्द्रीय मंत्री राज्यवर्धन ने की सराहना
विराट के वीडियो शेयर करने के बाद सूचना एवं प्रसारण राज्यमंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने इसकी सराहना की। राज्यवर्धन सिंह राठौर ने लिखा बहुत अच्छा अनुष्का, यह हमारा देश है और इसे और भी बेहतर बनाने के लिए हम सबको जुड़ना होगा, हमे अपने मावनाधिकार याद रहें, साथ ही हैशटैग के साथ उन्होंने 'चलता है नहीं चलेगा' और विराट कोहली के साथ-साथ पीएम मोदी का नाम भी लिखा है।
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: विराट-अनुष्का ने जिम में साथ किया वर्कआउट, शेयर किया वीडियो
दैनिक भास्कर हिंदी: विराट ने शेयर की अनुष्का संग नई तस्वीर, फैंस ने पूछे मजेदार सवाल ?
दैनिक भास्कर हिंदी: पॉली उमरीगर अवॉर्ड से नवाजे गए विराट, पत्नी अनुष्का भी रहीं कार्यक्रम में मौजूद
दैनिक भास्कर हिंदी: IPL 2018 : ऑफ फील्ड अनुष्का विराट की कप्तान