हमने अपना सबकुछ दिया लेकिन कुछ कमी रह गई : शिखर धवन
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने भावुक पोस्ट डाल शुक्रवार को कहा कि उन्होंने और उनकी टीम ने मैदान पर अपना सर्वश्रेष्ठ दिया लेकिन आईपीएल 2021 के फाइनल में पहुंचने के लिए कुछ कमी रह गई। दिल्ली की टीम ग्रुप चरण में अंक तालिका में शीर्ष पर थी, लेकिन क्वालीफायर-2 में उसे कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ तीन विकेट से हार का सामना करना पड़ा और वह टूर्नामेंट से बाहर हो गई।
धवन ने कहा, दिल्ली के लिए यह अच्छा सीजन रहा। हमने अपना सबकुछ दिया लेकिन दुर्भाग्य से कुछ कमी रह गई। मैंने हर पल का आंनद लिया और मैं अगले सीजन के लिए तैयार हूं। इस बीच, धवन के साथी खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिच नॉत्र्जे ने कहा है कि उन्हें आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीत पाने का दुख है लेकिन दिल्ली ने इस सीजन जो हासिल किया उस पर उन्हें गर्व है।
(आईएएनएस)
Created On :   15 Oct 2021 7:00 PM IST