पश्चिम बंगाल: दुर्गापुर MBBS छात्रा गैंगरेप मामले पर पवन खेड़ा की प्रतिक्रिया, बोले 'समाज-सरकार को आना होगा साथ'

दुर्गापुर MBBS छात्रा गैंगरेप मामले पर पवन खेड़ा की प्रतिक्रिया, बोले समाज-सरकार को आना होगा साथ

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने दुर्गापुर एमबीबीएस छात्रा गैंगरेप मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने रविवार (12 अक्टूबर) को मीडिया से कहा क देश में महिलाओं के खिलाफ बहुत अत्याचार होते हैं। इसका मुकाबला करने के लिए समाज और सरकार को साथ में आना होगा।

मालूम हो कि, पुलिस ने गैंगरेप के 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल, पश्चिम बंगाल के एक निजी मेडिकल कॉलेज की छात्रा के साथ कथित तौर पर गैंगरेप का मामला सामने आया जिसने देश को हिला कर रख दिया है।

गैंगरेप मामले पर कांग्रेस नेता की प्रतिक्रिया

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने दुर्गापुर एमबीबीएस छात्रा गैंगरेप मामले पर कहा कि देश में कहीं भी महिलाओं के खिलाफ अत्याचार होता है तो कई सवाल उठते हैं लेकिन जवाब नहीं मिलता। पूरे देश में यही स्थिति है। मुझे लगता है कि महिलाओं के खिलाफ हो रहे अत्याचारों का मुकाबला करने के लिए समाज और सरकार दोनों को एक साथ आना होगा।

3 आरोपी गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल के पश्चिम बर्धमान जिले में एक निजी मेडिकल छात्रा के साथ गैंगरेप मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं छात्रा अस्पताल में इलाजरत है और उसने पुलिस को अपना बयान दे दिया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें संवेदनशील मामला होने से अभी तक पुलिस ने आरोपियों की पहचान उजागर नहीं की है। पुलिस गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है। आगे की जानकारी पुलिस बाद में देगी।

Created On :   12 Oct 2025 12:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story