India Pakistan Ceasefire: भारत-पाकिस्तान सीजफायर के बाद PM मोदी की हाई लेवल मीटिंग, तीनों सेनाओं के प्रमुख-राजनाथ सिंह बैठक में शामिल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार (10 मई) को सीजफायर पर सहमति बन गई। इसी विषय को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार (11 मई) को तीनों सेनाओं के प्रमुख के साथ हाई लेवल मीटिंग कर रहे हैं। इस बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सीडीएस (CDS) भी मौजूद हैं। इसके अलावा एनएसए अजीत डोभाल भी पीएम आवास में मौजूद हैं।
#WATCH | Delhi: Prime Minister Narendra Modi chairs a meeting at 7, LKM. Defence Minister Rajnath Singh, EAM Dr S Jaishankar, NSA Ajit Doval, CDS, Chiefs of all three services present. pic.twitter.com/amcU1Cjmbu
— ANI (@ANI) May 11, 2025
सलाल डैम के गेट खोले
शनिवार को पाकिस्तान के साथ सीजफायर पर सहमति बनने के बाद भारत ने रविवार (11 मई) सुबह-सुबह चिनाब पर रियसी में बने सलाल डैम के कई गेटों को खोल दिए हैं।
#WATCH | Jammu and Kashmir | Latest visuals from Reasi's Salal Dam, built on the Chenab River; several gates of the dam are seen open.(Visuals shot at 6:30 am) pic.twitter.com/48taKYUYCw— ANI (@ANI) May 11, 2025
सावधान रहने के निर्देश
अमृतसर के डीसी ने सुबह 4.39 बजे निर्देश जारी किए। आदेश में कहा गया कि ज्यादा सावधानी बरतते हुए, कृपया लाइट बंद करके घर के भीतर ही रहें और खिड़कियों से दूर रहें। कृपया सड़क, बालकनी या छत पर न जाएं। घबराएं नहीं। हम आपको बताएंगे कि हम कब सामान्य गतिविधियां शुरू कर सकते हैं।
ट्रंप ने किया पोस्ट कहा?
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार (10 मई) को भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर की जानकारी दी। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट शेयर कर लिखा- संयुक्त राज्य अमेरिका की मध्यस्थता में एक लंबी रात की वार्ता के बाद, मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि भारत और पाकिस्तान पूर्ण और तत्काल युद्धविराम पर सहमत हो गए हैं। दोनों देशों को सामान्य ज्ञान और महान बुद्धिमत्ता का उपयोग करने के लिए बधाई। इस मामले पर ध्यान देने के लिए धन्यवाद!'
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) May 10, 2025
Created On :   11 May 2025 12:12 PM IST