IND-PAK तनाव: चार दिनों में पाकिस्तान को हुआ भारी नुकसान, भारतीय सैनिकों ने पाक के कई एयरबेस को किया तबाह, 100 से ज्यादा आतंकी ढेर

- चार दिनों में पाकिस्तान को हुआ भारी नुकसान
- भारतीय सैनिकों ने पाक के कई एयरबेस को किया तबाह
- 100 से ज्यादा आतंकी ढेर
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच सीजफायर जारी है। तीनों सेनाओं के डीजी ऑपरेशन्स की ओर से रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई। सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के बारे में कहा कि हमने अपना टारगेट और मकसद पूरा कर लिया है और पहलगाम के पीड़ितों को न्याय मिला है।
डायरेक्टर जनरल एयर ऑपरेशन्स (DGAO) एके भारती ने कहा कि हमारे सभी पायलट सुरक्षित हैं और हमने सभी टारगेट हासिल किए हैं। दरअसल, पाकिस्तान की ओर से हमारे भारतीय पायलट को पकड़ने और राफेल विमानों को गिराने का दावा किया जा रहा था, लेकिन एयरफोर्स की ओर से ऐसे किसी भी दावे को सिरे से खारिज किया गया है।
डीजीएओ एके भारती ने कहा कि भारत ने किसी भी पाकिस्तानी विमान को अपनी सीमा के भीतर घुसने नहीं दिया है और इसी वजह से कोई मलबा नहीं मिला है. यह बात जरूर है कि हमने कुछ पाकिस्तानी फाइटर जेट्स और ड्रोन मार गिराए हैं, लेकिन अभी उनकी गिनती बताना सही नहीं है. कुछ रिपोर्ट्स में यह बात सामने आई थी कि भारत ने पाकिस्तान के F-16 और JF-17 लड़ाकू विमानों को मार गिराया है, हालांकि वायुसेना की ओर से किसी खास विमान का नाम नहीं लिया गया है।
पाकिस्तान के 35 से 40 जवान मारे गए- लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई
DGMO लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने कहा, "कुछ हवाई क्षेत्रों और डंपों पर हवा से लगातार हमले हुए, सभी को विफल कर दिया गया। पाकिस्तानी सेना ने बताया है कि 7 से 10 मई के बीच नियंत्रण रेखा पर तोपखाने और छोटे हथियारों से गोलीबारी में उसके लगभग 35 से 40 जवान मारे गए हैं।"
पाकिस्तानी एयरबेस को पहुंचा भारी नुकसान
जब एयर मार्शल एके भारती से पूछा गया कि कितने पाकिस्तानी विमान मार गिराए गए हैं, तो उन्होंने कहा कि हम यहां कोई अनुमान नहीं लगाना चाहेंगे, मेरे पास आंकड़े हैं और हम फिलहाल इसे पुख्ता करने के लिए टेक्निकल डिटेल हासिल कर रहे हैं। इसी वजह से तत्काल कोई आंकड़ा देने के लिए यह सही समय नहीं है।
एयर मार्शल एके भारती ने कहा- हमने सटीक और संयमित जवाबी कार्रवाई की है। पाकिस्तान के अहम सैन्य ठिकानों पर हमला किया। इनमें वेस्टर्न फ्रंट पर एयरबेस, कमांड सेंटर, मिलिट्री इंफ्रास्ट्रक्चर और एयर डिफेंस सिस्टम शामिल है। हमने जिन ठिकानों को निशाना बनाया है, उनमें चकलाला और रफीकी एयरबेस शामिल हैं।
100 से ज्यादा आतंकी मारे गए- राजीव घई
डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशन्स राजीव घई ने बताया कि भारतीय सेना का मकसद सिर्फ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाना था और हमने पाकिस्तान में 4, पीओके में पांच ठिकानों को टारगेट किया है. इस सैन्य कार्रवाई में 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए हैं, जिनमें कंधार हाईजैक और पुलावामा हमले में शामिल यूसुफ अजहर, अब्दुल मलिक और मुदस्सिर अहमद जैसे आतंकी भी शामिल हैं.
पाकिस्तान और PoK में आतंकियों के 9 ठिकानों पर ऑपरेशन सिंदूर के तहत कार्रवाई की है। लेकिन सेना ने कुल 21 आतंकी अड्डों को चिन्हित कर रखा है, ऐसे में क्या आगे भी आतंकियों पर सैन्य प्रहार जारी रहेगा? इसके जवाब में DGMO राजीव घई ने कहा कि आतंकी ठिकानों की पहचान करने के दौरान हमने बहुत से टेरर कैंप्स को चिन्हित किया था। हमने 21 दिखाए होंगे और भी हैं. लेकिन फिल्टर करते-करते लिस्ट 21 तक पहुंची है। अगर जरूरत पड़ी तो बाकी के बचे ठिकानों पर भी एक्शन लिया जाएगा।
Created On :   11 May 2025 11:44 PM IST