IND-PAK तनाव: कराची पोर्ट हो जाता नक्शे से गायब, नौसेना को केवल था हां का इंतजार, प्रेस कॉन्फ्रेस के दौरान सेना ने बताई यह बड़ी बात

कराची पोर्ट हो जाता नक्शे से गायब, नौसेना को केवल था हां का इंतजार, प्रेस कॉन्फ्रेस के दौरान सेना ने बताई यह बड़ी बात
  • कराची पोर्ट हो जाता नक्शे से गायब
  • नौसेना को केवल था हां का इंतजार
  • प्रेस कॉन्फ्रेस के दौरान सेना ने बताई यह बड़ी बात

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ऑपरेशन सिंदूर को लेकर भारत के तीनों सेनाओं ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में डायरेक्टर जनरल ऑफ नेवल ऑपरेशन (DGNO) वाइस एडमिरल एएन प्रमोद ने कहा कि भारतीय नौसेना केवल भारत सरकार के निर्देश का इंतजार कर रही थी। नौसेना ने 9 मई की रात पाकिस्तान के समुद्री सीमा में उसके सैन्य प्रतिष्ठानों, कराची बंदरगाह सहित उसकी जमीन पर चुनिंदा लक्ष्यों को निशाना बनाए हुए रखा था। इन जगहों को तबाह करने के लिए पूरी तरह तैयार थी, केवल हमें भारत सरकार के निर्देश का इंतजार था। वाइस एडमिरल एएन प्रमोद ने कहा- भारतीय नौसेना ये सब करने में पूरी तरह सक्षम है।

जॉइंट प्रेस ब्रीफिंग के दौरान वाइस एडमिरल एएन प्रमोद ने कहा, '22 अप्रैल को पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादियों द्वारा जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों पर किए गए कायरतापूर्ण हमलों के बाद, भारतीय नौसेना ने अपने जवानों, युद्ध पोतों, पनडुब्बियों और लड़ाकू विमानों को तुरंत पूर्ण युद्ध तत्परता के साथ समुद्र में तैनात कर दिया था। हमने आतंकवादी हमले के 96 घंटों के भीतर अरब सागर में अपने हथियारों और जंगी जहाजों की तैयारियों को परखा और हमारे बल उत्तरी अरब सागर में दुश्मन के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई के लिए पूरी तत्परता और क्षमता के साथ तैनात रहे, ताकि हमारे द्वारा चुने गए समय पर कराची सहित समुद्र और जमीन पर दुश्मन के चुनिंदा लक्ष्यों पर हमला किया जा सके।'

डीजीएनओ ने कहा, 'इंडियन नेवी ने पाकिस्तान की नौसेना और उसके एरियल यूनिट को रक्षात्मक मुद्रा में रहने के लिए बाध्य किया, जो कि ज्यादातर बंदरगाहों के अंदर या तट के बहुत करीब थी, जिस पर हमने लगातार नजर रखी। हमारी प्रतिक्रिया पहले दिन से ही नपी-तुली, आनुपातिक, जिम्मेदार रही है। भारतीय नौसेना पाकिस्तान की किसी भी शत्रुतापूर्ण कार्रवाई का निर्णायक ढंग से जवाब देने के लिए समुद्र में तैनात है।'

Created On :   12 May 2025 1:38 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story