Delhi Airport Advisory: हवाई यात्रा सुगम बनाने के लिए दिल्ली एयरपोर्ट ने जारी की एडवाइजरी, फेक न्यूज से बचने का किया आग्रह

हवाई यात्रा सुगम बनाने के लिए दिल्ली एयरपोर्ट ने जारी की एडवाइजरी, फेक न्यूज से बचने का किया आग्रह
  • भारत-पाक के बीच जारी तनाव के चलते हवाई यात्रा में आई हैं बाधाएं
  • हवाई यात्रा सुगम बनाने के लिए दिल्ली एयरपोर्ट ने जारी की एडवाइजरी
  • फेक न्यूज से बचने का किया आग्रह

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के चलते देशभर में हवाई यात्रा में काफी बाधाएं आई हैं। हवाई यात्राओं में पैदा हुई इन बाधाओं के चलते यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। इस बीच यात्रा को फिर से पटरी पर लाने के लिए दिल्ली एयरपोर्ट ने एक महत्वपूर्ण एजवाइजरी जारी की है। इस एडवाइजरी में उड़ान संचालन और सुरक्षा प्रक्रियाओं के बारे में अपडेट दिया गया है।

दिल्ली एयरपोर्ट की ओर से जारी किए गए बयान में पुष्टि की गई है कि हवाई यात्रा का परिचालन सामान्य बना हुआ है। हालांकि, लगातार बदलती परिस्थितियों और ब्यूरो ऑफ सिविल एवियेशन के दिशा निर्देशों के चलते कुछ उड़ानों में बदलाव किया जा सकता है। इसके अलावा ये भी बताया गया कि इसकी वजह से चेक इन प्रोसेस में भी यात्रियों को देरी का सामना करना पड़ सकता है।

जारी बयान में दिल्ली एयरपोर्ट ने यात्रियों को कुछ सलाह दी है। जिसकी मदद से यात्रियों को उनकी हवाई यात्रा में ज्यादा परेशानी का सामना ना करना पड़े। ये सलाह कुछ इस प्रकार हैं-

- अपनी एयरलाइन के माध्यम से उड़ान के समय के बारे में जानकारी रखें।

- हाथ के सामान और चेक-इन सामान दोनों के लिए सामान नियमों का पालन करें।

- सुरक्षा जांच के लिए अतिरिक्त समय देने हेतु पर्याप्त समय पहले पहुंचें।

- प्रक्रिया के दौरान एयरलाइन और सुरक्षा कर्मचारियों के साथ सहयोग करें।

- अपनी एयरलाइन या दिल्ली हवाई अड्डे की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से उड़ान की स्थिति की पुष्टि करें।

इसके अलावा दिल्ली एयरपोर्ट ने यात्रियों से इस बात का आग्रह किया है कि वे सूचना के लिए केवल आधिकारिक स्रोतों पर ही भरोसा करें तथा फेक न्यूज साझा करने से बचें।

Created On :   12 May 2025 1:31 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story