Indo-Pak तनाव: डोनाल्ड ट्रंप के बेटे ने पिता को दिया भारत-पाकिस्तान सीजफायर का श्रेय, बोले - अमेरिका की वजह से दुनिया सुरक्षित

- भारत-पाकिस्तान में हुआ सीजफायर
- 86 घंटे सरहद पर चला तनाव
- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर दी थी जानकारी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर करीब 86 घंटे चला टकराव शनिवार की शाम 5 बजे खत्म हुआ। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर बताया कि दोनों ही देश सीजफायर समझौते के लिए राजी हो गए हैं। इस बीच ट्रंप के बेटे ट्रंप जूनियर का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने भारत-पाक के संघर्ष को रुकवाने का क्रेडिट अपने पिता को दिया।
ट्रंप जूनियर ने कहा कि स्मार्ट लोग बातचीत की टेबल पर हैं और अमेरिका की वजह से दुनिया एक सुरक्षित जगह है। इसके साथ ही उन्होंने CNN का वीडियो भी साझा किया है, जिसमें दावा किया गया कि भारत ने शांति स्थापित करने में मदद के लिए अमेरिका से संपर्क किया था।
इससे पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने भी ट्रंप की तारीफ की थी। उन्होंने शनिवार को देश के नाम दिए अपने संबोधन में भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर कराने के लिए उनकी तारीफ की।
उधर, पाकिस्तान प्राइम मिनिस्टर के एडवाइजर ने राना सनाउल्लाह ने बेतूका बयान दिया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की जवाबी कार्रवाई के बाद भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ही सीजफायर की अपील की थी। स्थानीय न्यूज चैनल के एक कार्यक्रम में उन्होंने बताया कि पाकिस्तान पहले ही भारत को चेतावनी दे चुका था कि अगर उसकी संप्रभुता का उल्लंघन हुआ तो उसका जवाब दिया जाएगा।
पीएम के एडवाइजर ने आगे यह भी कहा कि भारत के साथ पानी से जुड़े मुद्दों पर भी पाकिस्तान वैसा ही जवाब देगा जैसा उसने हाल ही में दिया। साथ ही उन्होंने यह वादा भी किया कि कश्मीर मुद्दे को हर अंतरराष्ट्रीय मंच पर उठाया जाएगा।
Created On :   12 May 2025 12:59 AM IST