Operation Sindoor: आज पाकिस्तान से होगी DGMO स्तर की बातचीत, कोई अन्य देश नहीं लेगा हिस्सा

- भारत और पाकिस्तान के बीच हुआ सीजफायर
- आज दोनों मुल्कों के बीच होगी DGMO स्तर की वार्ता
- ऑपरेशन सिंदूर के तहत मारे गए 100 आतंकवादी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सीमा पर करीब 86 घंटे चले संघर्ष के बाद शनिवार (10 मई) को भारत और पाक के बीच सीजफायर लागू हुआ। इस बीच आज (सोमवार, 12 मई) दोपहर 12 बजे पाकिस्तान के DGMO (डायरेक्टर जनरल मिलिट्री ऑपरेशंस) के साथ फिर बातचीत होगी। इस पहले, रविवार को न्यूज एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से बताया कि भारत ने कहा है कि सीजफायर के बाद अब पाकिस्तान DGMO से ही बात होगी। कोई अन्य देश इसका हिस्सा नहीं होगा।
वहीं रविवार को हुई भारतीय सेना की प्रेस कॉन्फ्रेंस में सैन्य अभियान महानिदेशक (डीजीएमओ) लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने कहा कि भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूक के अंतर्गत 7 मई को सीधा हमला करने से पहले पाकिस्तान में स्थित नौ आतंकवादी शिविरों और उनके आसपास के इलाकों के बारे में पता लगाया।
उन्होंने कहा, मुझे इस बात को लेकर कोई संशय नहीं है कि हमने पूरी तरह से हैरान कर दिया और उन नौ आतंकी ठिकानों पर हमला करके 100 से ज्यादा दहशतगर्दों को मार गिराया। इस दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस में हमले से पहले और उसके बाद में कुछ आतंकी शिविरों की हवाई फोटोज भी बड़ी स्क्रीन पर दिखाई गईं।
बता दें कि 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 9 आतंकी ठिकानों को नष्ट करने के लिए 6 मई की देर रात ऑपरेशन सिंदूर शुरु किया था। इसी के तहत पाकिस्तान पर सभी जवाबी कार्रवाई की गई थीं।
डीजीएमओ राजीव घई ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आगे कहा, 'आप उस क्रूरता और कायरतापूर्ण तरीके से वाकिफ हैं, जिसमें 22 अप्रैल को पहलगाम में 26 लोगों की हत्या कर दी गई। जब आप उन भयावह दृश्यों और देश की तरफ से देखे गए परिवारों के दर्द को, हमारे सशस्त्र बलों और निहत्थे नागरिकों पर हुई कई अन्य आतंकवादी हमलों के साथ जोड़ते हैं तो हम जानते हैं कि एक देश के रूप में हमारे संकल्प का एक और सशक्त जवाब देने का समय आ गया था।
100 से ज्यादा आतंकियों को उतारा मौत के घाट
DGMO ने कहा, मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि हमने पूरी तरह से हैरान कर दिया और उन 9 आतंकी ठिकानों पर किए गए हमलों में 100 से अधिक आतंकवादी मारे गए, जिसमें यूसुफ अजहर, अब्दुल मलिक रऊफ और मुदस्सिर अहमद जैसे आतंकवादी भी शामिल थे। ये आतंकी आईसी 814 के अपहरण और पुलवामा धमाके में भी शामिल थे।
Created On :   12 May 2025 3:35 AM IST