Russia-Ukraine War: रूस देगा यूक्रेन के ऑपरेशन स्पाइडर वेब का जवाब, ट्रंप ने किया खुलासा, 75 मिनट तक चली फोन पर बातचीत में पुतिन ने दिया साफ संदेश

- रूस देगा यूक्रेन के ऑपरेशन स्पाइडर वेब का जवाब
- 75 मिनट तक चली फोन पर बातचीत में पुतिन ने दिया साफ संदेश
- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने किया बड़ा खुलासा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। यूक्रेन ने ऑपरेशन स्पाइडर वेब के जरिए रूस के कई एयरबेसों को निशाना बनाया है, जिसके चलते भारी नुकसान भी हुआ है। अब इस पूरे मामले को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से 75 मिनट फोन पर बात की है। इसके बाद रूस ने साफ कहा कि वह यूक्रेन के ऑपरेशन स्पाइडर वेब के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करेगा।
बता दें कि, पिछले हफ्ते यूक्रेन ने ऑपरेशन स्पाइडर वेब के तहत रूस पर बड़े हमले को अंजाम दिया है, जिसके चलते रूस में कई सैन्य एयरबेस और विमान को नुकसान पहुंचा है। इधर, बुधवार को ट्रंप ने पुतिन से फोन पर बात की। इस दौरान रूस ने साफ कहा कि मास्को यूक्रेन के हमले का जवाब देगा। ट्रंप ने ट्रूथ सोशल पर लिखा- राष्ट्रपति पुतिन ने कहा और बहुत दृढ़ता से कहा कि उन्हें हवाई अड्डों पर हाल के हमले का जवाब देना होगा।
ट्रंप ने सोशल मीडिया पर क्या कहा?
सोशल मीडिया पर ट्रंप ने लिखा- यह बातचीत करीब एक घंटे 15 मिनट तक चली। हमने यूक्रेन की ओर से रूस के डॉक किए गए विमानों पर हमले और दोनों पक्षों की ओर से किए जा रहे अलग-अलग अन्य हमलों पर चर्चा की। यह एक अच्छी बातचीत थी, लेकिन ऐसी बातचीत नहीं थी, जिससे तुरंत शांति स्थापित हो सके। राष्ट्रपति पुतिन ने कहा और बहुत दृढ़ता से कह कि उन्हें हवाई अड्डों पर हाल ही में हुए हमले का जवाब देना होगा।
रूस ने न्यूज एजेंसी एएफपी से कहा कि हमला तब होगा जब हमारी सेना तय करेगी। यूक्रेन ने रूस के कई इलाकों में कॉवर्ट ड्रोन अटैक किया था। यूक्रेनी सुरक्षा सेवा (एसबीयू) ने 1 जून को बड़े पैमाने पर ड्रोन हमला किया था। इस दौरान ड्रोन ने रूस के प्रमुख एयरबेस और विमानों को निशाना बनाया। एसबीयू के मुताबिक, 40 से ज्यादा रूसी बॉम्बर एयरक्राफ्ट तबाह कर दिए गए, जिनका इस्तेमाल आमतौर पर कीव के खिलाफ हमले करने के लिए किया जाता है।
Created On :   5 Jun 2025 8:21 PM IST