Rahul Gandhi Statement: सिख छात्र के सवाल पर राहुल गांधी ने दी प्रतिक्रिया, 1984 के दंगे और सिखों के मुद्दे पर दिया बड़ा बयान

सिख छात्र के सवाल पर राहुल गांधी ने दी प्रतिक्रिया, 1984 के दंगे और सिखों के मुद्दे पर दिया बड़ा बयान
  • राहुल गांधी ने छात्र के सवाल का दिया जवाब
  • सिख दंगे को लेकर दी प्रतिक्रिया
  • अमित मालवीय ने राहुल गांधी को घेरा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि राहुल गांधी अमेरिका की ब्राउन यूनिवर्सिटी में एक फंक्शन के समय छात्रों से बातचीत कर रहे थे। फंक्शन के वक्त एक सिख छात्र ने राहुल गांधी से साल 1984 में हुए दंगे और सिखों को लेकर कई सवाल किए थे।

छात्र ने क्या पूछा?

छात्र ने राहुल गांधी से सवाल किया कि, 'आपने कहा कि राजनीति निडर होनी चाहिए, डरने की कोई बात नहीं होनी चाहिए, लेकिन हम सिर्फ कड़ा पहनना नहीं चाहते हैं, हम सिर्फ पगड़ी बांधना नहीं चाहते हैं, हमें अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता चाहिए, जिसकी कांग्रेस पार्टी के शासन काल में हमें इजाजत नहीं है।' छात्र ने कंग्रेस पार्टी के अलावा सिखों की आवाज को अनसुना करने पर सज्जन कुमार के अलावा भी कई लोगों पर आरोप लगाया है।

राहुल गांधी ने क्या कहा?

राहुल गांधी ने इसका जवाब देते हुए कहा कि, 'पार्टी की कई सारी गलतियां उस समय हुईं, जब वो वहां नहीं थे।' साथ ही उन्होंने कहा कि, कांग्रेस हर गलती को एक्सेप्ट करने के लिए तैयार है। उन्होंने आगे कहा कि, 'मैंने सार्वजनिक तौर से कहा है कि 80 के दशक में जो भी हुआ था वो गलत था। मैं कई बार स्वर्ण मंदिर गया हूं। भारत में सिख समुदाय के साथ मेरे काफी अच्छे रिलेशंस हैं।'

अमित मालवीय ने राहुल गांधी को घेरा

बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए राहुल गांधी को घेरा है। उन्होंने कहा कि, 'एक छात्र ने राहुल गांधी से कहा कि आपने सिखों के साथ अच्छा नहीं किया है और उन्हें उनकी पिछली अमेरिका यात्रा के समय फैलाए गए कथित डर और भ्रम की याद दिलाई। अब राहुल गांधी को केवल भारत में ही नहीं बल्कि अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर भी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है।'

Created On :   4 May 2025 2:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story