Waqf Amendment Act: 13 मई को रिटायर होंगे वक्फ मामले में सरकार से जवाब मांगने वाले CJI संजीव खन्ना, जानिए कौन लेगा जगह और कब होगी सुनवाई?

- वक्प मामले पर टली सुनवाई
- 13 मई को संजीव खन्ना होंगे रिटायर
- तुषार मेहता हुए भावुक
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ दायर की गई याचिकाओं पर आज यानी सोमवार (5 मई) को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी थी। लेकिन अदालत ने सुनवाई के लिए 15 मई की तारीख दे दी। चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया संजीव खन्ना ने कहा कि इस केस पर विस्तार से सुनवाई होने की जरूरत है। अब अगले सीजेआई (CJI) भूषण रामाकृष्ण इस पर सुनवाई करेंगे। 13 मई को जस्टिस खन्ना रिटायर होने जा रहे हैं। इसी को लेकर सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता भावुक भी हो गए।
सॉलिसिटर जनरल क्या बोले
तुषार मेहता ने अदालत को भरोसा दिलाया कि जब तक अगली सुनवाई नहीं होती तब तक मामले में किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया जाएगा। पिछली सुनवाई में जो फैसले लिए गए उनका पालन होता रहेगा। आपको बता दें कि, 17 अप्रैल को उच्चतम न्यायालय में इसी मामले को लेकर सुनवाई हुई थी। कोर्ट ने आदेश दिया था कि जब तक आने वाली सुनवाई में कुछ फैसले नहीं लिए जाते तब तक वक्फ बोर्ड में नई नियुक्ति नहीं होगी।
सरकार का हलफनामा
सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में 1332 पन्नों का हलफनामा दिया। इसमें उन्होंने आरोप लगाया कि वक्फ कानून में 2013 के संशोधन के बाद से वक्फ की प्रॉपर्टी 20 लाख एकड़ बढ़ गई। साथ ही, दावा किया कि निजी और सरकारी प्रॉपर्टी को हथियाने के लिए वक्फ प्रवाधानों का गलत तरह से भी प्रयोग किया गया।
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड का हलफनामा
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने उच्चतम न्यायालय में हलफनामा दिया। इस हलफनामे में सरकार के बताए आंकड़ों को गलत बताया गया। बोर्ड ने यह तक कहा कि सरकार अदालत को गुमराह कर रही है।
जस्टिस खन्ना जल्द होंगे रिटायर
जस्टिस संजीव खन्ना 13 मई को रिटायर हो रहे हैं। 14 मई को जस्टिस भूषण रामाकृष्ण गवई नए सीजेआई के तौर पर शपथ लेंगे।
Created On :   5 May 2025 5:14 PM IST