UP News: यूपी में पेट्रोल पर योगी सरकार ने जारी किए निर्देश, 70 से ज्यादा जिलों में 'नो हेलमेट, नो पेट्रोल' कैंपेन का हो रहा है आगाज

- यूपी के सीएम योगी ने जारी किए निर्देश
- यूपी में हेलमेट पहनना हो गया जरूरी
- हेलमेट ना पहनने पर नहीं मिलेगा पेट्रोल
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश की सरकार भी अब हेलमेट पहनने को लेकर सख्त होती नजर आ रही है। सबसे पहले भोपाल, इंदौर में 'नो हेलमेट, नो पैट्रोल' कैंपेन शुरू की थी। अब उत्तर प्रदेश के भी करीब 75 जिलों में ये कैंपेन लागू होने वाली है। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार के निर्देशों के मुताबिक, 1 सितंबर से 'नो हेलमेट, नो पेट्रोल' वाली कैंपेन शुरू होने वाली है। ये कैंपेन पूरे एक महीने तक चलाई जाएगी।
जिला प्रशासन के साथ अन्य अधिकारी संभालेंगे जिम्मेदारी
सरकार के इस निर्देशों के मुताबिक, यूपी के जिला प्रशासन और परिवहन विभाग के अधिकारी प्रवर्तन की जिम्मेदारी निभाएंगे और पुलिस भी पूरी मेहनत से इसमें मदद करेगी। सरकार ने रहवासीयों से अपील की है कि वह इस अभियान में पूरी तरह से सहयोग करें।
हेलमेट पहनना है जरूरी
मोटर वाहन अधिनियम, 1988 की धारा 129 के मुताबिक, दोपहिया वाहन चालक और पीछे बैठने वाले व्यक्ति के लिए हेलमेट पहनना अनिवार्य है। धारा 194 डी उल्लंघन पर दंड का प्रावधान करती है। यह अधिनियम का सभी को पालन करना चाहिए। उच्चतम न्यायालय की सड़क सुरक्षा समिति ने भी राज्यों को हेलमेट संबंधी नियम के अनुपालन को प्रायोरिटाइज करने का आदेश दिया है। 1 सितंबर से यूपी में नो हेलमेट नो पेट्रोल अभियान को जारी किया जाएगा।
क्या है अभियान का उद्देश्य?
राज्य सरकार का कहना है कि नो हेलमेट, नो पेट्रोल अभियान का उद्देश्य किसी को भी सजा देना बिल्कुल भी नहीं है। इस अभियान का एकमात्र उद्देश्य, नागरिकों को कानून के अनुरूप और अपनी सुरक्षा को प्राथमिकता देने पर एक कदम उठाने के लिए प्रेरित करना है।
Created On :   27 Aug 2025 5:06 PM IST