US Tariff: भारत और अमेरिका के बीच होगा फ्री ट्रेड एग्रीमेंट? टैरिफ वार के बीच में विदेश सचिव की चौंकाने वाली प्रतिक्रिया आई सामने

भारत और अमेरिका के बीच होगा फ्री ट्रेड एग्रीमेंट? टैरिफ वार के बीच में विदेश सचिव की चौंकाने वाली प्रतिक्रिया आई सामने
  • भारत और अमेरिका के बीच तनातनी जारी
  • तनाव के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट को लेकर पूर्व विदेश सचिव ने दिया बयान
  • जानें क्या अमेरिका और भारत के बीच जल्द हो सकता है फ्री ट्रेड एग्रीमेंट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और अमेरिका के बीच लगातार तनातनी जारी है। टैरिफ को लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत के साथ सख्त रवैया अपना रहे हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाया था जो कि 27 अगस्त से लागू हो गया है। भारत और अमेरिका के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट की संभावना ना के बराबर नजर आ रही है। इस बीच ही पूर्व विदेश सचिव और राज्यसभा सांसद हर्षवर्धन श्रृंगला ने हैरान करने वाली प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि भारत और अमेरिका के बीच जल्द ही फ्री ट्रेड एग्रीमेंट देखने को मिल सकता है।

हर्षवर्धन श्रृंगला ने क्या कहा?

हर्षवर्धन श्रृंगला ने कहा है कि, हमें अमेरिका में भारत से एक्सपोर्ट किए जाने वाले सामानों पर 50 प्रतिशत टैरिफ देना होगा। हम इसके प्रभाव को कम करने की रणनीतियों पर लगातार काम कर रहे हैं। कुछ ऑप्शनल बाजारों की तलाश भी हो रही है। हमारा ऑस्ट्रेलिया, संयुक्त अरब अमीरात और यूनाइटेड किंगडम के साथ ही फ्री ट्रेड एग्रीमेंट हुआ है। हम यूरोपीय संघ के साथ फ्री ट्रेड एग्रीमेंट के बहुत ही पास हैं। ऐसा करने से हम कई बाजारों तक आराम से अपनी पकड़ बना सकते हैं।

अमेरिका के साथ होगा फ्री ट्रेड एग्रीमेंट?

अमेरिका के साथ फ्री ट्रेड एग्रीमेंट को लेकर हर्षवर्धन श्रृंगला ने कहा है कि, मुझे इस रिश्ते पर पूरा भरोसा है। हमारा अमेरिका के साथ सबसे व्यापक रिश्ता है, जो कि अन्य किसी भी दूसरे देशों से नहीं है। साथ ही ये रिश्ता बहुत ही अहम भी है। हमें आशा है कि हम जल्द ही अमेरिका के साथ एक संतोषजनक फ्री ट्रेड एग्रीमेंट के लिए रास्ता ढूंढ लेंगे।

टैरिफ से भारत के किन सेक्टर्स में हो रही है परेशानी?

ट्रंप की तरफ से लगाए गए टैरिफ पर भारत के कई सारे सेक्टर्स को परेशानी हो रही है। ग्लोबल ट्रेड रिसर्च इनिशिएटिव की रिपोर्ट के अनुसार टैरिफ लागू होने से श्रम प्रधान सेक्टर्स के एक्सपोर्ट में 70 प्रतिशत तक की गिरावट देखी जा सकती है।

Created On :   27 Aug 2025 4:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story