Apple ने लॉन्च की iPhone 11 सीरीज, जानें कितने खास हैं नए फोन

Apple ने लॉन्च की iPhone 11 सीरीज, जानें कितने खास हैं नए फोन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कैलिफॉर्निया के क्यूपर्टिनो में स्थित Steve Jobs Theater में Apple ने iPhone 11 सीरीज को लॉन्च कर दिया है। इन सीरीज में iPhone 11, iPhone 11 Pro और iPhone 11 Pro Max शामिल हैं। अमेरिका में iPhone 11 की शुरुआती कीमत 699 डॉलर है। वहीं, iPhone 11 Pro की कीमत 999 डॉलर और iPhone Pro Max की शुरुआती कीमत 1,099 है। कितने खास हैं ये तीनों स्मार्टफोन आइए जानते हैं...

भारतीय बाजार में कीमत
iPhone 11 सीरीज के इन स्मार्टफोन्स के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन जानने से पहले आपको बता दें कि सभी नए iPhone 27 सितंबर से भारत में उपलब्ध होंगे। बात करें भारतीय बाजार में इनकी कीमत की तो, iPhone 11 की शुरुआती कीमत 64,900 रुप होगी। वहीं iPhone Pro की शुरुआती कीमत 99,900 रुपए और iPhone 11 Pro Max की शुरुआती कीमत 1,09,900 रुपए होगी। 

स्पेसिफिकेशंस iPhone 11
इस फोन में 6.1 इंच की LCD IPS HD डिस्प्ले दी गई है। iPhone 11 तेज फेस आईडी सपोर्ट के साथ आएगा। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके बैक में 12-12 मेगापिक्सल के 2 कैमरे दिए गए हैं। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

यह फोन तीन वेरिएंट 64GB, 128GB और 256GB स्टोरेज में उपलब्ध होगा। iOS प्लेटफार्म पर रन करने वाले इस फोन में A13 बायोनिक प्रोसेसर दिया गया है। Apple का दावा है कि यह चिपसेट दुनिया के किसी भी फोन में मिलने वाले "सबसे तेज सीपीयू" और "सबसे तेज जीपीयू" के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि iPhone XR के मुकाबले iPhone 11 की बैटरी 1 घंटे ज्यादा चलेगी। iPhone 11 ब्लैक, व्हाइट, लैवेंडर, रेड, ग्रीन और येलो कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। 

iPhone 11 Pro और iPhone Pro Max 

इन दोनों स्मार्टफोन में क्रमशः 5.8 इंच और 6.5 इंच की सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इनमें 12-12 मेगापिक्सल के 3 कैमरे दिए गए हैं। ये एफ/ 1.8 वाइड एंगल, एफ/ 2.4 अल्ट्रा-वाइड-एंगल और एफ/ 2.4 टेलीफोटो लेंस हैं।

बैटरी लाइफ को लेकर Apple का दावा है कि आईफोन 11 Pro की बैटरी iPhone Xs की तुलना में 4 घंटे ज्यादा चलेगी और iPhone Pro Max “सबसे ज्यादा बैटरी लाइफ वाला आईफोन” है। इसकी बैटरी iPhone XMax मैक्स की तुलना में 5 घंटे ज्यादा चलेगी।

iPhone 11 Pro और iPhone 11 Pro Max भी तीन वेरिएंट 64GB, 256GB और 512GB वेरिएंट स्टोरेज ऑप्शंस में भी आएंगे। दोनों ही स्मार्टफोन में नया A13 बायोनिक चिपसेट दिया गया है। iPhone 11 Pro और iPhone 11 Pro Max मिडनाइट ग्रीन, स्पेस ग्रे, सिल्वर/व्हाइट और गोल्ड कलर में मिलेंगे।

 

Created On :   11 Sep 2019 4:20 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story