न्यू हैंडसेट: Honor Play 70 Plus स्नैपड्रैगन 6s Gen 3 चिप और 7,000mAh बैटरी के साथ लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन

Honor Play 70 Plus स्नैपड्रैगन 6s Gen 3 चिप और 7,000mAh बैटरी के साथ लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन
  • इसमें 50-मेगापिक्सल का सिंगल रियर कैमरा है
  • पावर बैकअप के लिए 7,000mAh की बैटरी है
  • धूल, पानी से बचाव के लिए IP65 रेटिंग मिली है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की टेक कंपनी ऑनर (Honor) ने घरेलू बाजार में अपना नया हैंडसेट प्ले 70 प्लस (Play 70 Plus) लॉन्च कर दिया है। इसमें बेहतर परफोर्मेंस के लिए स्नैपड्रैगन 6s Gen 3 चिपसेट दिया गया है। साथ ही फोटोग्राफी के लिए इसमें 50-मेगापिक्सल का सिंगल रियर कैमरा है। जबकि, पावर बैकअप के लिए हैंडसेट में 7,000mAh की बैटरी दी गई है।

Honor Play 70 Plus को धूल और पानी से बचाव के लिए IP65 रेटिंग मिली है। इसे जेड ड्रैगन स्नो, फैंटम नाइट ब्लैक, क्विकसैंड पिंक और ज़ियाओशानकिंग (चीनी से अनुवादित) रंगों में पेश किया गया है। आइए जानते हैं इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन...

Honor Play 70 Plus की कीमत

इस स्मार्टफोन को चीन में 12GB रैम+ 256GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ CNY 1,399 (लगभग 17,000 रुपए) की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। वहीं इसके 12GB रैम+ 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 1,599 (लगभग 19,000 रुपए) है।

Honor Play 70 Plus के स्पेसिफिकेशन

इस हैंडसेट में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.77 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है, जो कि 720x1,610 पिक्सल का रेजॉल्यूशन प्रदान करती है। इसमें 700nits पीक ब्राइटनेस और एल्युमिनोसिलिकेट ग्लास प्रोटेक्शन है। फोटोग्राफी के लिए फोन में f/1.8 अपर्चर वाला 50-मेगापिक्सल का सिंगल रियर कैमरा है।

वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए f/2.2 अपर्चर वाला 5-मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा है जो फेस रिकग्निशन सपोर्ट करता है। कैमरा यूनिट कई AI-आधारित फीचर्स प्रदान करता है, जिनमें AI एलिमिनेट और AI एक्सपैंड इमेज शामिल हैं। यह फोन एंड्रॉइड 15-आधारित मैजिक ओएस 9.0 पर चलता है।

बेहतर परफोर्मेंस के लिए इसमें 12GB रैम के साथ स्नैपड्रैगन 6s Gen 3 चिपसेट दिया गया है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इसमें Adreno A619 GPU दिया गया है। फोन में और 512GB तक स्टोरेज है। स्मार्टफोन में 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 7,000mAh की ली-आयन पॉलीमर बैटरी दी गई है।

बैटरी को लेकर कंपनी का दावा है कि, यह बैटरी एक बार चार्ज करने पर 23 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक टाइम और 12 घंटे तक का वीडियो कॉलिंग टाइम प्रदान करती है। कंपनी का दावा है कि, 60 महीने तक इस्तेमाल करने के बाद भी बैटरी अच्छी स्थिति में रहेगी। हैंडसेट IP65 डस्ट और स्प्लैश-रेसिस्टेंट बिल्ड के साथ आता है।

Created On :   4 Aug 2025 5:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story