Apple Watch Series 5 लॉन्च, टाइम सहित देगी कई जरूरी जानकारियां

Apple Watch Series 5 launch, learn features and price
Apple Watch Series 5 लॉन्च, टाइम सहित देगी कई जरूरी जानकारियां
Apple Watch Series 5 लॉन्च, टाइम सहित देगी कई जरूरी जानकारियां

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिकी दिग्गज कंपनी Apple ने हाल ही में अपने वार्षि​क इवेंट के दौरान iPhone 11 सीरीज को लॉन्च किया है। इनमें iPhone 11, iPhone 11 Pro और iPhone 11 Pro Max हैं। इसी के साथ कंपनी ने Apple Watch Series 5 को भी लॉन्च किया है। इस वॉच को दो वेरिएंट्स Apple Watch Series 5 (GPS) और Apple Watch Series 5 (GPS+Cellular) में लॉन्च किया गया। 

Apple Watch Series 5 को गोल्ड, स्पेस ब्लैक और ब्लैक कलर के अलावा लेदर कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। इसके अलावा कंपनी ने Apple Watch Series 3 को फिर से लॉन्च किया है। कितनी खास है ये वॉच और क्या है इसकी कीमत, आइए जानते हैं...

स्पेसिफिकेशन
Apple Watch Series 5 ऑल्वेज ऑन रेटिना डिस्प्ले के साथ लॉन्च की गई है, जो कभी ऑफ नहीं होती। इसमें आप टाइम सहित कई जरूरी जानकारियां देख सकते हैं। इसे देखने के लिए आपको अपने स्मार्टवॉच को टैप नहीं करना होगा। एकबार फुल चार्ज करने के बाद यह 18 घंटे तक काम करती है। 

इसमें बिल्ट-इन-कम्पॉस जैसे लोकेशन फीचर्स दिए गए हैं। जिसकी मदद से यह यूजर्स को दिशा संबंधी जानकारी देती है। इस वॉच में लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम watchOS 6 का इस्तेमाल किया गया है। इसमें मेडिकल आईडी, इमरजेंसी कॉलिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इस वॉच में कई तरह के सेंसर का इस्तेमाल किया गया है। 

कीमत 
Apple Watch Series 5 के GPS वेरिएंट को 399 डॉलर (करीब 28,700 रुपए) में लॉन्च किया गया है। वहीं इसके सेल्युलर मॉडल की कीमत 499 डॉलर (35,900 रुपए) में लॉन्च किया गया है। इसके अलावा कंपनी ने Apple Watch Series 3 को 199$ (करीब 14300 रुपए) में फिर से लॉन्च किया है।

भारतीय बाजार में कीमत
भारत की बात करें तो Apple Watch Series 5 के GPS वेरिएंट की कीमत 40900 रुपए होगी। वहीं GPS+ सेल्युलर वेरिएंट 49900 रुपए की कीमत में उपलब्ध होगा। हालांकि भारतीय बाजार में यह कब तक उपलब्ध होगी, इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। 

इसके अलावा Apple Watch Series 3 के जीपीएस वेरिएंट की कीमत 20900 रुपए, GPS+ सेल्युलर वेरिएंट की कीमत 29900 रुपए रखी गई है। 19 सितंबर के बाद Series 3 वॉच में watchOS 6 अपडेट किया जा सकता है।

Created On :   11 Sep 2019 9:13 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story