साल 2017 में लॉन्च हुए 10 हजार रुपए में सबसे बेहतरीन फोन

Best Mobile in Under 10000 Segment You Can Get Today
साल 2017 में लॉन्च हुए 10 हजार रुपए में सबसे बेहतरीन फोन
साल 2017 में लॉन्च हुए 10 हजार रुपए में सबसे बेहतरीन फोन

डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली।  स्मार्टफोन खरीदते वक्त हम और आप उसके कैमरे को लेकर सबसे ज़्यादा जांच-पड़ताल करते हैं। क्योंकि आज की तारीख में हमारा फोन कैमरे की भी भूमिका निभाता है। देखा जाए तो बढ़िया कैमरा स्मार्टफोन खरीदने के लिए आपका बजट ज़्यादा होना ज़रूरी है, क्योंकि हैंडसेट बनाने वाली कंपनियां इसे एक फ्लैगशिप फीचर मानती हैं। इसलिए आपको जबरदस्त कैमरे वाले फोन मिडरेंज सेगमेंट या फिर फ्लैगशिप सेगमेंट में मिलेंगे। इसका मतलब यह नहीं है कि 10,000 रुपये के प्राइस रेंज वाले फोन के कैमरे बेहद ही खराब होते हैं। कई ब्रांड के फोन इस सेगमेंट में भी मजबूत दावेदारी पेश करते हैं।

एक बात साफ कर दें कि कई हैंडसेट को रिव्यू करने के बाद गैजेट्स 360 ने पाया है कि 10,000 रुपये के प्राइस रेंज वाले फोन कैमरा डिपार्टमेंट में ही थोड़ा पिछड़ जाते हैं। लेकिन हमें यह भी समझना पड़ेगा कि इन फोन की कीमत कम होती है, ऐसे में कंपनियां कोई फ्लैगशिप फीचर नहीं देगी। ऐसा नहीं है कि यूज़र को सिर्फ निराशा हाथ लगेगी। 10,000 रुपये से कम में आप बेहतरीन कैमरा स्मार्टफोन खरीद सकते हैं। हम आपको इन स्मार्टफोन के बारे में ही बताएंगे।
 

मोटो जी5

Image result for moto g5

 

मोटोरोला ने इस फोन को फरवरी में लॉन्च किया था। लॉन्च के वक्त कीमत भी 10,000 रुपये से ज़्यादा थी, लेकिन आज की तारीख में यह आपको सस्ते में मिल जाएगा। मोटो जी5 में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जो फेज़ डिटेक्शन ऑटो फोकस (पीडीएएफ), एफ/2.0 अपर्चर और एलईडी फ्लैश से लैस है। फोन में आपको एफ/2.2 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा।

रिव्यू के दौरान मोटो जी5 के रियर कैमरे ने अपनी परफॉर्मेंस से चौंकाया था। खासकर स्पीड और फ्लेक्सिब्लिटी के लिहाज से। कैमरा ऐप इस्तेमाल करने में आसान है। आपको प्रोफेशनल, स्लो मोशन और पनोरमा मोड मिलेंगे। हमें फोन में दिया गया प्रोफेशनल मोड खासा पसंद आया था। रेटिंग के हिसाब में हमने इस फोन के कैमरे को 10 में से 7 का स्कोर दिया था।

इसके अलावा फोन का सॉफ्टवेयर शानदार है और हर डिपार्टमेंट में एक बेहतरीन ऑल-राउंडर की तरह काम करता है। फोन के सबसे ख़ास फ़ीचर की बात करें तो दो साल के लिए गूगल फोटोज़ के जरिए फुल-रिज़ॉल्यूशन वाली तस्वीरों का मुफ्त बैकअप मिलना। इसके अलावा, फोन का हल्का और सुविधाजनक डिज़ाइन भी इसके लोकप्रिय होने की मुफ्त वजहों में से एक है।
 

लेनोवो के8 प्लस

Image result for lenovo k8 plus

 

इस साल ही लॉन्च किए गए लेनोवो के8 प्लस  में दो रियर कैमरे दिए गए हैं। वैसे, इसे भी 10,000 रुपये से ज़्यादा में लॉन्च किया गया था। लेकिन यह ज़्यादातर समय इस दाम से कम में मिलता है। इसका एक कैमरा 13 मेगापिक्सल का है और दूसरा 5 मेगापिक्सल का। सेटअप में सेकेंडरी कैमरा डेप्थ मोड में डेप्थ नापने का काम करता है।

लेनोवो ने बेहद ही बेसिक कैमरा ऐप दिया है जो इस्तेमाल करने में आसान है। एचडीआर और कैमरा मोड के टॉगल को आसानी से एक्सेस किया जा सकता है। आपको पनोरमा और प्रोफेशनल मोड मिलेंगे। के8 प्लस से लिए गए लैंडस्केप फोटो ठीक-ठाक आए। लेकिन इनमें हमारी उम्मीद के मुताबिक शार्पनेस नहीं थी। दिन की रोशनी में एचडीआर मोड में ली गई तस्वीरें थोड़ी अटपटी सी लगती हैं। कभी अच्छी तस्वीरें आती हैं तो कभी खराब। नाइट टाइम शॉट अच्छे आए। कैमरा कम रोशनी में नॉयज को नियंत्रित करने में सफल रहता है। मैक्रोज़ शॉट काफी अच्छे आए।
 

असूस ज़ेनफोन 3एस मैक्स

Image result for asus zenfone 3s max

 

14,999 रुपये में लॉन्च हुआ असूस ज़ेनफोन 3एस मैक्स अब फ्लिपकार्ट पर 8,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। ज़ेनफोन 3एस मैक्स में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जो एफ/2.0 अपर्चर, 5पी लार्गन लेंस और डुअल-एलईडी रियल-टोन फ्लैश से लैस है।

रिव्यू के दौरान हमें असूस के इस फोन के कैमरा ऐप ने प्रभावित किया था। फेज़ डिटेक्शन ऑटो फोकस नहीं है, लेकिन परफॉर्मेंस कमज़ोर नहीं है। हमें कई बार फोकस लॉक करने में दिक्कत हुई। लेकिन जब भी सफल हुए, मैक्रोज शॉट अच्छे आए। दिन की रोशनी में ली गई तस्वीरें अच्छी आईं। नाइट शॉट में नॉयज और ग्रेन की कमी थी।
 

माइक्रोमैक्स कैनवस इनफिनिटी

Image result for micromax canvas infinity

 

माइक्रोमैक्स कैनवस इनफिनिटी की कीमत 9,999 रुपये है। यह फोन 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाले डिस्प्ले के लिए जाना जाता है। आपको स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए अपर्चर एफ/2.0, 5पी लेंस और पीडीएएफ के साथ 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा। वहीं, रियर पर अपर्चर एफ/2.0, 5पी लेंस के साथ 13 मेगापिक्सल का कैमरा है।

रिव्यू के दौरान हमने पाया कि माइक्रोमैक्स कैनवस इनफिनिटी से ली गई तस्वीरें अच्छी और नेचुरल कलर्स के साथ आईं। हम कुछ बेहतरीन मैक्रॉज शॉट लेने में सफल रहे। हालांकि, हमने पाया कि ज़्यादा कॉन्ट्रास्ट वाले सीन ज़रूरत से ज़्यादा एक्सपोज आए। पर्याप्त रोशनी में ऑटोफोकस सटीक काम करता है।
 

यू यूरेका ब्लैक

Image result for यू यूरेका ब्लैक

 

यू यूरेका ब्लैक में डुअल एलईडी फ्लैश के साथ एक 13 मेगापिक्सल का कैमरा है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए 13 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है। रिव्यू के दौरान हमने पाया कि यू यूरेका ब्लैक में मौजूद 13 मेगापिक्सल के रियर कैमरे ने अच्छी तस्वीरें ली। अच्छी रोशनी में कलर्स निखर कर आए। फोकस और एक्सपोज़र खोजने में कैमरा तेज़ है। हमने पाया कि ज़्यादा रोशनी होने पर तस्वीरों में नॉयज़ थी। कुल मिलाकर शॉट में डिटेल का स्तर बढ़िया था। हालांकि, कम रोशनी में तस्वीरें ज़्यादा अच्छी नहीं आतीं।

इन सबके अलावा आपके पास शाओमी रेडमी वाई1, कूलपैड नोट 5 लाइट, माइक्रोमैक्स कैनवस 2 (2017) और मोटो जी5 प्लस का भी विकल्प है। रिव्यू के दौरान हमने इन हैंडसेट के कैमरे को भी भरोसेमंद पाया था।

 

 

 

Created On :   25 Dec 2017 12:21 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story