Google Pixel 2 और Pixel 2 XL की कीमत में बड़ी कटौती

Google Pixel 2, Pixel 2 XL now available at effectively lowered prices starting at Rs 42,000.
Google Pixel 2 और Pixel 2 XL की कीमत में बड़ी कटौती
Google Pixel 2 और Pixel 2 XL की कीमत में बड़ी कटौती

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गूगल द्वारा इस साल पेश किए गए फ्लैगशिप स्मार्टफोन Pixel 2 और Pixel 2 XL की कीमत में कटौती की गई है। कुछ समय पहले सिर्फ गूगल Pixel 2 XL की कीमत पर टेम्पररी प्राइस कट किया गया था। वहीं, अब कंपनी ने इस बात ने दोनों डिवाइस की कीमत में कटौती की गई है। कम कीमत के बाद गूगल Pixel 2 64GB वेरिएंट को 42,000 रुपए और इसके बड़े वेरिएंट 128GB को 51,000 रुपए में खरीदा जा सकता है। वहीं, गूगल Pixel 2 XL के 64GB वेरिएंट की कीमत 57,000 रुपए और 128GB वेरिएंट को 66,000 रुपए में खरीदा जा सकता है। फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं दी गई है। इस कीमत में यह फोन ऑनलाइन या ऑफलाइन मिलेंगे।

ओरिजनल कीमत

Pixel 2 के 64GB वेरिएंट को भारत में 61,000 रुपए में पेश किया गया था। वहीं, इस डिवाइस के 128GB मॉडल की कीमत 70,000 रुपए थी। इसके अलावा Pixel 2 XL 64GB मॉडल की कीमत 73,000 रुपए थी। वहीं, 128GB मॉडल की कीमत 82,000 रुपए थी।

गूगल Pixel 2 XL के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

Image result for google pixel 2 xl

 

गूगल Pixel 2 XL में 6-इंच का कर्व्ड क्वाडएचडी डिसप्ले दिया गया है। इसके अलावा फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रगैन 835 प्रोसेसर मौजूद है जो कि क्वालकॉम का फ्लैगशिप प्रोसेसर है। इसके अलावा फोन में 4जीबी रैम दी गई है। पावर बैकअप के लिए फोन में 3,520एमएएच की बैटरी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए गूगल Pixel 2 XL में F/1.8 अपर्चर के साथ 12.2-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए फोन में F/2.4 अपर्चर के साथ 8-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

गूगल Pixel 2 के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

Image result for google pixel 2

 

गूगल Pixel 2 में 5-इंच का फुलएचडी डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही इसमें भी क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी मौजूद है। पावर बैकअप के लिए फोन में 2,700एमएएच की बैटरी दी गई है। फोटोग्राफी की बात करें तो फोन में Pixel 2 में F/1.8 अपर्चर के साथ 12.2-मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Created On :   25 Dec 2017 12:44 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story