डिजिटल डेस्क मुबंई। दिसंबर का महीना मतलब वेडिंग सीजन। ऐसे में आपके भी किसी फ्रेंड्स या रिश्तेदार की शादी होगी और आप भी चाहेंगी कि आप सबसे खूबसूरत दिखें सबकी नजर आप पर हो। तो आईए हमारे साथ बताते हैं आपको सारा अली खान के कुछ ट्रेडिशनल और स्टाईलिश ड्रेसेज के बारे में।
सारा की डेब्यू फिल्म केदारनाथ 7 दिसंबर को रिलीज हो रही है और सारा इस वक्त अपने फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं। हर शो में सारा ने एक से बढ़कर एक ड्रेस पहनी हैं। पिछले दिनों अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए सारा सलमान खान के शो बिग बॉस में पहुंची। इस दौरान सारा ने नचिकेत बर्वे द्वारा डिजाइन की गई मरून कलर की ड्रेस पहनी थी। सारा ने मरून कलर की लॉन्ग स्कर्ट को पिंक कलर के फ्लोरल एम्ब्रॉयडरी वाले क्रॉप टॉप और मैचिंग लॉन्ग जैकेट के साथ मैच कर पहना था। सारा का यह लुक किसी संगीत फंक्शन के लिए एकदम परफेक्ट है।

लाइम ग्रीन कलर का यह शरारा और कुर्ती सेट सुकृति और आकृति ने डिजाइन किया है, जो शादी से पहले होने वाली मेहंदी फंक्शन के लिए भी परफेक्ट है। शरारा के साथ सारा ने जो कुर्ती पहन रखी है उस पर बेहद खूबसूरत फ्लोरल एम्ब्रॉयडरी की हुई है और साथ में है मैचिंग कलर का दुपट्टा जिस पर गोल्डन डॉट्स बने हुए हैं। इसमें कोई शक नहीं कि आप भी इस लुक में बेहद प्यारी और खूबसूरत लगेंगी।

एमटीवी के एक रिऐलिटी शो में भी सारा अपनी आने वाली फिल्म केदारनाथ के प्रमोशन्स के लिए पहुंचीं थीं। इस दौरान सारा ने नेवी ब्लू कलर का प्लाजो पहन रखा था जिस पर वाइट कलर से स्क्वेर्स बने हुए थे और साथ में मैचिंग क्रॉप टॉप जिस पर फ्लोरल वर्क किया हुआ था। इस इंडो-वेस्टर्न फ्यूजन लुक में भी बेहद सुंदर लग रहीं थीं सारा।

टीवी रिऐलिटी शो सारे गा मा पा के सेट पर केदारनाथ का प्रमोशन करने पहुंचीं सारा अली खान नजर आईं रेड कलर के शरारा और कुर्ती में। रॉ मैन्गो द्वारा डिजाइन किया गया यह रेड ब्रोकेड शरारा शादी से पहले होने वाली पूजा और कई दूसरे रीति-रिवाजों के लिए परफेक्ट है।

सिल्वर और ग्रे कलर का यह लहंगा चोली जिस पर ब्लू कलर से फ्लोरल वर्क किया हुआ था। जिसको मशहूर डिजाइनर जोड़ी अबू जानी संदीप खोसला ने डिजाइन किया है। सारा का यह लहंगा बेहद खूबसूरत है। यह लहंगा आपके किसी दोस्त या फिर रिश्तेदार की शादी में पहनने के लिए एकदम परफेक्ट है।