दिवाली से पहले हजारों लोगों को तोहफा, 'सेवा सर्विस' नाम से 10 नई पैसेंजर ट्रेन शुरू

India railway started ten sewa trains to connect cities to small towns
दिवाली से पहले हजारों लोगों को तोहफा, 'सेवा सर्विस' नाम से 10 नई पैसेंजर ट्रेन शुरू
दिवाली से पहले हजारों लोगों को तोहफा, 'सेवा सर्विस' नाम से 10 नई पैसेंजर ट्रेन शुरू

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली।  रेल मंत्री पीयूष गोयल ने मंगलवार को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर 10 सेवा सर्विस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रेल मंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से देश के अलग-अलग हिस्सों में इन सभी सेवा ट्रेनों को रवाना किया। रेलवे पैसेंजरों की सहूलियत के लिए 10 नई ट्रेनें शुरू की गई हैं। इन ट्रेनों को "सेवा सर्विस" ट्रेन नाम दिया है। ये ट्रेनों प्रमुख शहरों के साथ छोटे शहरों के बीच संपर्क स्थापित कर यात्रियों को लाभान्वित करेंगी।

कुछ रोजाना और कुछ 6 दिन चलेंगी
रोजाना ट्रेनें दिल्ली और शामली, भुवनेश्वर और नारायणगढ़ शहर, मुरकंगसेलेक और डिब्रूगढ़, कोटा और झालावाड़ व कोयंबटूर और पलानी के बीच चलेगी। जबकि सप्ताह में 6 दिन चलने वाली ट्रेनें वडनगर और महेसाणा, असारवा और हिम्मतनगर, करूर और सलेम, यशवंतपुर और तुमुकर व कोयंबटूर और पोल्लाची के बीच चलेंगी। 

ऐप भी लॉन्च
रेलवे ने यात्रियों के लिए नई वेबसाइट और ऐप लॉन्च किया है। जहां यात्री अपनी शिकायतें दर्ज कर सकेंगे। रेलवे ने इस ऐप का नाम "सहयात्री" रखा है। इस ऐप की मदद से रेलवे पुलिस जल्द शिकायतों को हल कर सकेगी। वहीं अपराधों पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी। 

Created On :   15 Oct 2019 4:04 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story