फीफा वर्ल्ड कप क्वालीफायर में भारत का दूसरा मुकाबला आज कतर से

Indias will face Qatar today in the second match of World Cup qualifiers 2019
फीफा वर्ल्ड कप क्वालीफायर में भारत का दूसरा मुकाबला आज कतर से
फीफा वर्ल्ड कप क्वालीफायर में भारत का दूसरा मुकाबला आज कतर से
हाईलाइट
  • फीफा वर्ल्ड कप क्वालीफायर में भारत का दूसरा मुकाबला आज कतर से होगा
  • भारत को क्वालीफायर के पहले मैच में ओमान ने 1-2 से हराया था

डिजिटल डेस्क। भारतीय पुरुष फुटबाल टीम फीफा वर्ल्ड कप-2022 क्वालीफायर के तहत आज यहां जासिम बिन अहमद स्टेडियम में मेजबान कतर की चुनौती का सामना करेगी। भारतीय टीम को फीफा वर्ल्ड कप-2022 क्वालीफायर के अपने पहले मैच में गुरुवार को ओमान के हाथों अपने घर में 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था। भारतीय टीम फीफा रैंकिंग में 103 नंबर पर है, जबकि कतर की टीम 62वें नंबर पर है।

पिछले मैच में भारतीय टीम की ओर से एकमात्र गोल करने वाले सुनील छेत्री ने इस मैच को लेकर कहा, अब हमें आगे देखना होगा। यहां एक कड़ा मुकाबला होगा और यह मायने नहीं रखेगा कि हम कौन खेल रहे हैं। हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि हम छोटी-छोटी गलतियों को न दोहराएं, जोकि हमने ओमान के खिलाफ किया था। 

भारतीय फुटबाल टीम के मुख्य कोच इगोर स्टीमाक का मानना है कि कतर के खिलाफ होने वाले फीफा वर्ल्ड कप-2022 क्वालीफायर मैच से उनकी टीम को बहुत कुछ सीखने को मिलेगा। उन्होंने कहा, कतर ग्रुप में सबसे मजबूत टीम है और उनके खिलाफ खेलना आसान नहीं होगा। हालांकि, यह सीखने का एक बेहतरीन मौका है।

कोच ने कहा, हमें चार-पांच खिलाड़ियों को बदलना भी होगा। डरने का कोई कारण नहीं है और हमें अच्छा फुटबाल खेलते हुए गोल करने पर ध्यान केंद्रित करना होगा। वहीं, भारतीय टीम के मिडफील्डर आशिक कुरुनियन ने कहा है कि उनकी टीम इस मैच में अपना सबकुछ झोंकने के लिए तैयार है।

आशिक ने कहा, पूरी टीम अपने काम पर ध्यान लगाए हुई है। कतर की टीम एशियाई चैम्पियन है, लेकिन हम भी उन्हें हराने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देंगे और अपनी रणनीतियों को सही से मैदान पर लागू करेंगे। एक दिन यात्रा में निकल जाने के बाद हमारा पहला सत्र काफी अच्छा रहा है और हम मैच के लिए तैयार हैं।

22 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा, मुख्य कोच (इगोर स्टीमाक) हमें काफी प्रोत्साहित कर रहे हैं और हमारे प्रदर्शन में सुधार कर रहे हैं। उन्होंने हमसे कहा है कि हमें बिना किसी भय के खेलना है। कोई भी टीम अब तक अपराजित नहीं रही है और हम कतर के खिलाफ भी इसी सोच के साथ उतरेंगे।

Created On :   10 Sep 2019 7:35 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story