Japan open 2019: प्रणॉय ने श्रीकांत को हराया, दूसरे राउंड में जगह बनाई

Japan Open 2019: HS Prannoy stuns Kidambi Srikanth and entered in the Second Round
Japan open 2019: प्रणॉय ने श्रीकांत को हराया, दूसरे राउंड में जगह बनाई
Japan open 2019: प्रणॉय ने श्रीकांत को हराया, दूसरे राउंड में जगह बनाई
हाईलाइट
  • प्रणॉय ने श्रीकांत को 13-21
  • 21-11
  • 22-20 से हराया
  • प्रणव जेरी चोपड़ा और एन सिक्की रेड्डी की जोड़ी टूर्नामेंट से बाहर
  • समीर वर्मा को भी पहले राउंड में मिली हार
  • एंडर्स एंटोनसेन ने 21-17
  • 21-12 से हराया

डिजिटल डेस्क, टोक्यो। भारत के स्टार शटलर एचएस प्रणॉय ने बुधवार को जापान ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में जीत के साथ शुरुआत की है। प्रणॉय ने टूर्नामेंट में मेंस सिंगल्स के दूसरे राउंड में प्रवेश कर लिया है। उन्होंने मेंस सिंगल्स के पहले राउंड के मुकाबले में हमवतन किदांबी श्रीकांत को 13-21, 21-11, 22-20 से मात देकर दूसरे राउंड में अपनी जगह पक्की की है। दोनों खिलाड़ियों के बीच यह मुकाबला 59 मिनट तक चला। 

इस जीत के साथ ही प्रणॉय ने श्रीकांत के खिलाफ जीत-हार का रिकॉर्ड 2-4 कर दिया है। मैच में पहले गेम में श्रीकांत ने शुरुआत में प्रणॉय पर 4-1 की बढ़त बनाई। इसके बाद भी श्रीकांत ने प्रणॉय पर दबाव बनाए रखा और उन्हें वापसी करने का कोई मौका नहीं दिया। श्रीकांत ने पहला गेम 21-13 से अपने नाम किया। 

दूसरे गेम में प्रणॉय ने शानदार वापसी की और श्रीकांत को ज्यादा मौके ना देते हुए गेम 21-11 से जीता। तीसरे गेम में दोनों खिलाड़ियों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। जिसमें प्रणॉय ने बाजी मारी और तीसरा गेम 22-20 से जीता और मैच भी अपने नाम किया। अब दूसरे राउंड में प्रणॉय का मुकाबला डेनमार्क के रासमस गेम्के से होगा।

मेंस सिंगल्स के अन्य मुकाबले में भारत के समीर वर्मा को हार का सामना करना पड़ा। समीर वर्मा को मेंस सिंगल्स के पहले राउंड के मुकाबले में स्विट्जरलैंड के एंडर्स एंटोनसेन ने 21-17, 21-12 से हराया। वहीं मिक्स डबल्स में भारत के प्रणव जेरी चोपड़ा और एन सिक्की रेड्डी की जोड़ी को चीन के झेंग सी वेई और हुआंग हां कियोंग की जोड़ी ने 11-21, 14-21 से हराया।

 

Created On :   24 July 2019 4:48 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story