- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- 5 जून को लॉन्च होने वाले Lenovo Z5...
5 जून को लॉन्च होने वाले Lenovo Z5 का टीजर लीक

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Lenovo अपने आगामी स्मार्टफोन Lenovo Z5 पर जोरों से काम कर रहा है। इस डिवाइस को कंपनी 5 जून को लॉन्च कर सकती है, डिवाइस को एक बेजल्स-लेस फुल-स्क्रीन के साथ लॉन्च किया जा सकता है, इस डिस्प्ले को नौच डिजाइन नहीं दिया जाने वाला है। इस डिवाइस को लेकर आने वाले समय में और अधिक जानकारी आने की उम्मीद है। इस डिवाइस को लेकर वीबो पर एक लीक पोस्टर सामने आया है। यह एक ऑल-स्क्रीन के साथ नजर आ रहा है।
ये भी पढ़ें : आईफोन X जैसे नॉच के साथ लॉन्च हुआ Vivo Y83
स्मार्टफोन के बारे में हाल ही में कुछ लीक्स सामने आए हैं। बात करें हालिया लीक की तो Lenovo के VP Mr Chang Cheng ने डिवाइस के कुछ कैमरा सैंपल्स शेयर किए हैं, जिससे डिवाइस के नाम की पुष्टि होती है। ये कैमरा सैंपल्स वॉटरमार्क के साथ आते हैं और वॉटरमार्क में Lenovo Z5 और AI डुअल कैमरा लिखा हुआ देखा जा सकता है। साथ ही टेक्स्ट के साथ डुअल कैमरा आइकॉन भी मौजूद है। इससे पता चलता है कि Z5 में डुअल कैमरा मौजूद होगा और यह डिवाइस कैमरा डिपार्टमेंट में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक ऑफर करेगा। डिवाइस से ली गई तस्वीरों में सब्जेक्ट को अच्छे तरीके से कैप्चर किया गया है।
ये भी पढ़ें : 1 जुलाई से यहां WhatsApp, Facebook इस्तेमाल करने पर देना होगा टैक्स
Mr Cheng ने हाल ही में खुलासा किया था कि इस फ्लैगशिप मॉडल के स्टोरेज को 4TB तक बढ़ाया जा सकेगा। Cheng ने यह भी कहा कि 4TB स्टोरेज में 2000 HD फिल्में, 1 मिलियन तस्वीरें और 1,50,000 म्यूजिक फाइल्स स्टोर की जा सकती हैं। इससे पहले Cheng ने एक स्केच के माध्यम डिवाइस को टीज किया था और इसकी कुछ झलक सामने आई थीं। इसके अलावा Lenovo Z5 95% तक का स्क्रीन रेश्यो ऑफर कर सकता है और यह मेटल मिड-फ्रेम के साथ आ सकता है। डिवाइस का बैक ग्लास का होगा।
Created On :   3 Jun 2018 11:15 AM IST