MPPSC 2019: आवेदन करने से पहले जान लें पूरा सिलेबस

Mppsc 2019 seats increase read full syllabus here before apply
MPPSC 2019: आवेदन करने से पहले जान लें पूरा सिलेबस
MPPSC 2019: आवेदन करने से पहले जान लें पूरा सिलेबस

डिजिटल डेस्क। मध्यप्रदेश लोकसेवा आयोग(MPPSC) ने राज्यसेवा परीक्षा की घोषणा कर दी है। MPPSC ने फीस में भी बदलाव कर दिया है। अब राज्यसेवा परीक्षा के लिए अनारक्षित वर्ग व राज्य के बाहर के उम्मीदवारों को 500 रुपए और एससी,एसटी और दिव्यांग अभ्यर्थियों को 250 रुपए परीक्षा फीस देनी होगी। वहीं पहले कुल पदों की संख्या 330 थी जिसे अब बढ़ाकर 389 कर दिया है।  आवेदन करने की प्रक्रिया 20 नवंबर से शुरू हो गई। उम्मीदवार 9 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं।

अगर आप एमपीपीएससी भर्ती परीक्षा में आवेदन कर रहे हैं तो सबसे पहले इसका सिलेबस अच्छी तरीके से जान लें। ताकि आप परीक्षा की तैयारी अच्छे तरीके से कर सकें। नीचें हम आपको पूरा सिलेबस बताने जा रहे हैं जिसे ध्यानपूर्वक पढ़े। फिर अपनी तैयारी शुरू करें।

राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा पाठ्यक्रम :

प्रथम प्रश्नपत्र : सामान्य अध्ययन
1. सामान्य विज्ञान एवं पर्यावरण
2. राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय महत्व की वर्तमान घटनाएं
3. भारत का इतिहास एवं स्वतंत्र भारत
4. भारत का भूगोल
5. भारतीय राजनीति एवं अर्थव्यवस्था
6. खेलकूद
7. मध्यप्रदेश का भूगोल, इतिहास तथा संस्कृति
8. मध्यप्रदेश की राजनीति एवं अर्थव्यवस्था
9. सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी
10. अनुसूचित जाति एवं जनजाति(अत्याचार निवारण अधिनियम) 1989 एवं सिविल अधिकार संरक्षण अधिनियम, 1955
11. मानव अधिकार संरक्षण अधिनियम, 1993

द्वितीय प्रश्नपत्र: सामान्य अभिरूचि परीक्षण
1. बोधगम्यता
2. संचार कौशल सहित अंतर
3. तार्किक कौशल एवं विश्लेषणत्मक क्षमता
4. निर्णय लेना एवं समस्या समाधान
5. सामान्य मानसिक योग्यता
6. आधारभूत संख्यनन
7. हिंदी भाषा में बोधगम्यता कौशल(दसवीं कक्षा का स्तर)

राज्य सेवा मुख्य परीक्षा पाठ्यक्रम :

 

Created On :   21 Nov 2019 4:13 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story