Redmi Note 7 Pro हुआ सस्ता, अब से इस कीमत में मिलेगा ये स्मार्टफोन

Redmi Note 7 Pro becomes cheaper, learn new price
Redmi Note 7 Pro हुआ सस्ता, अब से इस कीमत में मिलेगा ये स्मार्टफोन
Redmi Note 7 Pro हुआ सस्ता, अब से इस कीमत में मिलेगा ये स्मार्टफोन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। 48 मेगापिक्सल कैमरा के साथ आने वाला Redmi Note 7 Pro स्मार्टफोन काफी पॉपुलर है। चाइना कंपनी Xiaomi का यह फोन अब हमेशा के लिए 2,000 रुपए सस्ता हो गया है। यानी कि यह फोन आपको बिना किसी ऑफर के  11,999 रुपए में मिलेगा। 

आपको बता दें कि यह एक मिड रेंज स्मार्टफोन है, कंपनी ने इस फोन को साल 2019 की शुरुआत में 13,999 की कीमत में लॉन्च किया था। इस कीमत में 4GB रैम +64GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरियंट उपलब्ध कराया गया था। जो कि अब 11,999 में मिलेगा। 

इसके अलावा इस फोन के 6GB रैम+64GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 13,999 रुपए हो गई है। जबकि 6GB रैम+128GB स्टोरेज वेरिएंट 14,999 रुपए में मिलेगा। जिसकी कीमत 16,999 रुपए थी। नई कीमत में यह फोन ई-कॉमर्स प्लैटफॉर्म फ्लिपकार्ट व mi.com पर मिलने लगा है।

स्पेसिफिकेशन
इस स्मार्टफोन में 6.3 इंच की डिस्प्ले दी गई है, जो कि डॉट नॉच के सा​थ है। इस स्मार्टफोन के बैक और फ्रंट दोनों में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 दिया गया है। 

Redmi Note 7 Pro में रियर ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पहला 48 मेगापिक्सल का Sony IMX 586 सेंसर का इस्तेमाल किया गया है, व दूसरा 5 मेगापिक्सल का सेंसर शामिल है। कंपनी का दावा है इस कैमरा सेंसर की मदद से आप 7 फीट से 9 फीट तक की तस्वीर प्रिंट कर सकते हैं। वहीं सेल्फी के लिए इस फोन में 13 मेगापिक्सल का AI फ्रंट कैमरा दिया गया है। 

यह फोन एंड्रॉयड पाई पर आधारित मीयूआई 10 पर चलता है। इस स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर दिया गया है। पावर के लिए इस स्मार्टफोन में 4,000 mAh की बैटरी दी गई है। फास्ट चार्जिंग के लिए यह क्वॉलकॉम क्विक चार्ज 4 को सपॉर्ट करती है। 

Created On :   9 Oct 2019 7:15 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story