निशानेबाजी : मेहुली ने राष्ट्रीय ट्रायल्स में जीते दो पदक

Shooting: Mehuli won two medals in national trials
निशानेबाजी : मेहुली ने राष्ट्रीय ट्रायल्स में जीते दो पदक
निशानेबाजी : मेहुली ने राष्ट्रीय ट्रायल्स में जीते दो पदक
हाईलाइट
  • मेहुली घोष ने राष्ट्रीय ट्रायल्स में 10 मीटर एयर राइफल में सीनियर और जूनियर वर्ग में स्वर्ण पदक अपने नाम किए
  • मेहुली ने महिलाओं के सीनियर वर्ग में 10 मीटर एयर राइफल में 252 का स्कोर किया

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत की उभरती हुई महिला निशानेबाज मेहुली घोष ने मंगलवार को कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में जारी राष्ट्रीय ट्रायल्स में 10 मीटर एयर राइफल में सीनियर और जूनियर वर्ग में स्वर्ण पदक अपने नाम किए हैं। मेहुली ने महिलाओं के सीनियर वर्ग में 10 मीटर एयर राइफल में 252 का स्कोर किया। उनके बाद मध्य प्रदेश की श्रेय अग्रवाल रहीं जिन्होंने 251.2 का स्कोर किया। राजस्थान की अपूर्वी चंदेला ने 229.3 के स्कोर के साथ तीसरा स्थान हासिल किया।

अनहद जावांडा और पारुल कुमार ने पुरुषों के 25 मीटर रेपिड फायर पिल्टल एवं पुरुषों के 50 मीटर राइफल 3 पोजिशन में जीत हासिल की। अनहद ने फाइनल में 31 का स्कोर किया। उनके बाद गुरप्रीत सिंह रहे जिन्होंने 26 का स्कोर किया। तीसरे स्थान पर केरल के थॉमस जॉर्ज रहे। जूनियर वर्ग में मेहुली ने और बेहतरीन खेल दिखाया। उन्होंने 252.3 का स्कोर कर स्वर्ण जीता। पंजाब की खुश सैनी 248.8 के स्कोर के साथ दूसरे स्थान पर रहीं।

 

Created On :   10 Sep 2019 3:00 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story