- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Twitter ने किया बड़ा बदलाव, अब 140...
Twitter ने किया बड़ा बदलाव, अब 140 नहीं 280 कैरेक्टर में कीजिए ट्वीट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अभी कुछ समय पहले तक महज कुछ लोगों के लिए ही उपलब्ध 280 कैरेक्टर लिमिट को अब Twitter ने पूरी तरह से टेस्ट कर लेने के बाद अपने सभी यूजर्स के लिए जारी कर दिया है। यानी अब आपको अपनी बात को ट्विटर पर कहने के लिए 280 शब्द मिलने वाले हैं।
आपको बता दें कि इस लिमिट को बढ़ाने के लिए टेस्ट की प्रक्रिया को सितम्बर में शुरू किया गया था और इसके बाद अब जाकर इस लिमिट को आखिरकार बढ़ा ही दिया गया है। इससे एक अच्छी बात यह होने वाली है कि अब यूजर्स को अपनी बात को ज्यादा शब्दों में कहना का अवसर मिलेगा, हालांकि इसके पहले भी ऐसा हो रहा था लेकिन कम शब्द होने के चलते वह सही प्रकार से अपने आपको व्यक्त नहीं कर पा रहे थे। आपको अब काफी शब्द मिल गए हैं, अपने आप को व्यक्त करने के लिए। 2006 में ट्विटर के आने के बाद से उसमें 140 कैरेक्टर में ही अपनी बात कहने की आजादी थी लेकिन अब यह प्रतिबंध ट्विटर ने हटा लिया है और लगभग दोगुने अधिक शब्दों में अपनी बात को कहने की आज़ादी दे दी है।
हालाांकि इस बात को भी ध्यान में रखा जा रहा था और ट्विटर इस बात को लेकर चिंतित भी था कि अगर ऐसा होता है तो इसका नकारात्मक प्रभाव भी पड़ सकता है, ऐसा ट्विटर को इसलिए भी लगता है क्योंकि ऐसा करने से सोशल मीडिया के एक्सपीरियंस पर काफी असर पड़ सकता है। इसके बाद भी ट्विटर ने इस कदम को उठाया है और कैरेक्टर लिमिट को दोगुना कर दिया है।
हालांकि ऐसा सभी यूजर्स के लिए हो गया है लेकिन इसके बाद भी चीनी, जापानी और कोरियाई भाषाओं में यह बदलाव नहीं हुआ है, इसका कारण यह बताया जा रहा है कि इन भाषाओं में महज कुछ ही शब्दों में काफी कुछ बयां किया जा सकता है।
Created On :   8 Nov 2017 10:34 AM IST