- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- 20 दिसंबर को लॉन्च होगा Vivo V7...
20 दिसंबर को लॉन्च होगा Vivo V7 Energetic ब्लू कलर वेरिएंट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo ने हाल ही में भारत में सेल्फी लवर्स के लिए Vivo V7 लॉन्च किया था। वहीं, भारत में इस स्मार्टफोन को 18,990 रुपए की कीमत के साथ लॉन्च किया गया था। कंपनी ने Vivo V7 स्मार्टफोन को मैट ब्लैक और शैंपेन गोल्ड कलर वेरिएंट में पेश किया था। जिसके बाद अब जानकारी दी गई है कि भारत में इस फोन को Energetic ब्लू कलर वेरिएंट में भी लॉन्च किया जाएगा। साथ ही माना जा रहा है कि कंपनी Vivo V7 स्मार्टफोन को मैट ब्लैक और शैंपेन गोल्ड की कीमत में ही लॉन्च करेगी।
Vivo इंडिया ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर नए कलर वेरिएंट की जानकारी दी है। ट्विटर पर कंपनी ने एक वीडियो टीजर जारी किया है, जिसमें Vivo V7 के नए कलर वेरिएंट के बारे में बताया गया है। वीडियो टीजर में इस फोन को 20 दिसंबर को लॉन्च करने की बात कही जा रही है। साथ ही टीजर में #UnwrapTheBlue का इस्तेमाल किया है। साथ ही आप वीडियो में देख सकते है कि ब्लू कलर के रिबन से बंधे एक बॉक्स को अनरैप करते हुए। वहीं, Vivo V7+ पहले ही Energetic ब्लू कलर वेरिएंट में उपलब्ध है।
The energy of blue at the palm of your hand. It’s time to #UnwrapTheBlue this holiday season. #V7EnergeticBlue #ComingSoon pic.twitter.com/nhBB18NJnh
— Vivo India (@Vivo_India) December 15, 2017
Vivo V7 की स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
Vivo V7 में 5.7-इंच एचडी फुल व्यू डिसप्ले दिया गया है। इसके साथ ही यह फोन 1.8गीगाहर्ट्ज क्वालकॉन स्नैपड्रैगन 450 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर पर आधारित है। फोन में 4जीबी रैम और 32जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। वहीं, माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 256जीबी तक स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है। पावर बैकअप के लिए Vivo V7 स्मार्टफोन में 3,000एमएएच की बैटरी दी गई है। यह डिवाइस मूनलाइट ग्लो और फेस एक्सेस फीचर के साथ पेश किया गया है।
फोटोग्राफी के लिए Vivo V7 में 16-मेगापिक्सल कैमरा f/2.0 अपर्चर एलईडी फ्लैश के साथ दिया गया है। वहीं, वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 24-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही फोन में एंड्राइड 7.1 नौगट फनटच OS 3.2 के साथ आता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में डुअल सिम कार्ड सपोर्ट, 4G LTE, VoLTE, ब्लूटूथ, वाई-फाई 802.11ac और जीपीएस दिया गया है।
Created On :   16 Dec 2017 11:56 AM IST