- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- जल्दी करें, Xiaomi के इस 5300mAh...
जल्दी करें, Xiaomi के इस 5300mAh की बैटरी वाले फोन की कीमत में हुई कटौती

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Xiaomi (श्याओमी) के भारत में सबसे बड़ी बैटरी के साथ मिलने वाले स्मार्टफोन mi max 2 की कीमत में 1 हजार रुपये की कटौती हुई है । अब इस स्मार्टफोन के 32 जीबी वेरियंट को 13,999 रुपये में खरीदा जा सकता है । इस फोन में सबसे बड़ी खासियत इसमें दी गई दमदार बैटरी है । इस फोन में 5300mAh की बैटरी है जिसे लेकर कंपनी का दावा है कि सिर्फ 1 घंटे की चार्जिंग में पूरे दिन भर का बैकअप मिलेगा, साथ ही कंपनी का दावा 57 घंटे के टॉकटाइम का है ।
फोन के स्पेसिफिकेशन
Xiaomi Mi Max 2 के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें एंड्रॉयड नूगट 7.1.1 दिया गया है । फोन में 6.44 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले, बैकपैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर, 2GHz का स्नैपड्रैगन ऑक्टाकोर 625 प्रोसेसर, 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज है ।
कैमरे की बात करें तो 12 मेगापिक्सल का सोनी IMX386 सेंसर वाला PDAF कैमरा है । कैमरे के साथ डुअल एलईडी फ्लैश लाइट भी है । वहीं फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है। फोन में 4G VoLTE, डुअल बैंड वाई-फाई 802.11ac, GPS/ A-GPS, ब्लूटूथ v4.2, 3.5mm ऑडियो जैक और USB टाईप-सी पोर्ट दिया गया है ।
इसके अलावा फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर, 5300 एमएएच की बैटरी है जो क्विक चार्जिंग 3.0 को सपोर्ट करती है । फोन 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के वेरियंट में आएगा । इसकी कीमत 16,999 रुपये होगी । फोन के साथ जियो की तरफ से 100 जीबी 4जी डाटा 309 रुपये या इससे ज्यादा के रिचार्ज पर मिलेगा । कीमतों में कटौती के बाद फोन का 32GB स्टोरेज वाला वेरियंट 13,999 रुपये और 64GB स्टोरेज वाला वेरियंट 15,999 रुपये में मिलेगा ।
Created On :   31 Oct 2017 12:03 PM IST