Xiaomi Redmi K20 जल्द हो सकता है लॉन्च, जानें लीक कीमत और स्पेसिफिकेशन 

Xiaomi Redmi K20 can be launched soon, Learn leak specification
Xiaomi Redmi K20 जल्द हो सकता है लॉन्च, जानें लीक कीमत और स्पेसिफिकेशन 
Xiaomi Redmi K20 जल्द हो सकता है लॉन्च, जानें लीक कीमत और स्पेसिफिकेशन 

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi के सब ब्रांड Redmi का नया हैंडसेट K20 जल्द ही भारत में लॉन्च होने वाला है। बता दें कि यह एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन होगा, जो लंबे समय से चर्चा में बना हुआ है। इस फोन की लीक स्पेसिफिकेशन सहित कई तस्वीरें सामने आ चुकी है वहीं हाल ही में इस फोन की कीमत भी लीक हुई है। माना जा रहा है कि इसे 28 मई को लॉन्च किया जाएगा। वहीं इस फोन में पावरफुल स्पीकर होने की बात भी सामने आई है। 

लीक स्पेसिफिकेशन
लीक के अनुसार इस स्मार्टफोन में 6.39-इंच की फुल-HD+ डिस्प्ले दी जाएगी। इसके अलावा इसमें 7th जनरेशन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर देखने को मिल सकता है। वहीं पावर के लिए इस फोन में 4000 mAh बैटरी मिलने की बात भी लीक हुई है। 

फोटोग्राफी के लिए इस फोन के रियर में ट्रिपल रियर कैमरा दिया जाएगा। इसमें पहला 48-मेगापिक्सल Sony IMX586 सेंसर हो सकता है, दूसरा 8 मेगापिक्सल औैर तीसरा 13 मेगापिक्सल सेंसर शामिल होगा। वहीं इस सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मिल सकता है। 

इस स्मार्टफोन को 3 रैम और स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है। Redmi K20 में स्नैपड्रैगन 730 प्रोसेसर दिया जा सकता है। इसमें अल्ट्रा लाइनर स्पीकर बड़ी 0.9cc फिजिकल कैविटी के साथ आएगा। कंपनी के जनरल मैनेजर लु वेबिंग का कहना है कि पावरफुल स्पीकर से गेमिंग, म्यूजिक और वीडियो देखने का एक्सपीरिएंस बेहतर होगा। 

Redmi K20 की लीक कीमत
Redmi K20 की लीक कीमत के अनुसार इसके 6GB रैम व 64GB स्टोरेज वेरिएंट को RMB 2,599 (करीब 26,000 रुपए), 6GB रैम व 128GB स्टोरेज वे​रिएंट को RMB 2,799 (करीब 28,100 रुपए) और 8GB रैम व 128GB स्टोरेज वेरिएंट को RMB 2,999 (करीब 30,100 रुपए) में पेश किया जाएगा।

Created On :   27 May 2019 6:04 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story