आगामी हैंडसेट: Moto G06 कई सर्टिफिकेशन साइट्स पर हुआ स्पॉट, प्रमुख स्पेसिफिकेशन सामने आए

Moto G06 कई सर्टिफिकेशन साइट्स पर हुआ स्पॉट, प्रमुख स्पेसिफिकेशन सामने आए
  • गीकबेंच और FCC सहित कई सर्टिफिकेशन साइट पर देखा गया
  • फोन की बैटरी क्षमता, रैम और चिपसेट का खुलासा हुआ
  • Moto G06 मॉडल नंबर XT2535 के साथ FCC पर स्पॉट हुआ

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की टेक कंपनी मोटोरोला (Motorola) जल्द ही अपने नए हैंडसेट मोटो जी06 (Moto G06) को लॉन्च कर सकती है। हाल ही में इस स्मार्टफोन को गीकबेंच, FCC, UL Demko और TÜV सहित कई सर्टिफिकेशन प्लेटफॉर्म पर स्पॉट किया जा चुका है। इससे आगामी फोन की बैटरी क्षमता, कनेक्टिविटी विकल्प, चिपसेट, रैम और ऑपरेटिंग सिस्टम जैसे प्रमुख स्पेसिफिकेशन सामने आए हैं।

माना जा रहा है कि, आगामी फोन मोटो जी05 (Moto G05) का सक्सेसर हो सकता है, जिसे भारतीय बाजार में इसी साल जनवरी में लॉन्च किया गया था। आइए जानते हैं आगामी हैंडसेट से जुड़ी अन्य लीक...

Moto G06 कई सर्टिफिकेशन साइट्स पर हुआ स्पॉट

XpertPick की एक रिपोर्ट के अनुसार, मॉडल नंबर XT2535 वाला Moto G06 FCC डेटाबेस पर दिखाई दिया है। मॉडल नंबर XT2535-3, हैंडसेट का इतालवी वर्जन होने की उम्मीद है। XT2535-1 और XT2535-2 वर्जन संभवतः अन्य लोकल मॉडलों का रिप्रेजेंटेशन करते हैं।

Moto G06 के प्रमुख लीक स्पेसिफिकेशन

IMEI डेटाबेस से पता चलता है कि मोटो G06 का कोडनेम लागोस है। गीकबेंच पर, मोटोरोला लागोस एक ऑक्टा-कोर चिपसेट के साथ दिखाई दिया है, उम्मीद है यह मीडियाटेक हीलियो G81 एक्सट्रीम प्रोसेसर हो सकता है। साथ ही इसमें 4GB रैम मिलने की उम्मीद है और यह Android 15-आधारित Hello UI के साथ आ सकता है।

आपको बता दें कि, एक पुराने लीक के अनुसार, Moto G06 में 5.8GHz वाई-फाई, ब्लूटूथ और LTE कनेक्टिविटी सपोर्ट होने की उम्मीद है। हैंडसेट में 5,100mAh की बैटरी होने की उम्मीद है जिसे 10W पर चार्ज किया जा सकता है।

Moto G06 की संभावित कीमत

एक अन्य लीक में दावा किया गया है कि Moto G06 को EUR 122.90 (लगभग 12,000 रुपए) की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। यह कीमत इसके 4GB रैम+ 64GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए होगी। जबकि, इसके 4GB रैम+ 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत EUR 169.90 (लगभग 17,000 रुपए) हो सकती है।

Created On :   7 Aug 2025 7:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story