- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Samsung Galaxy Buds 3 FE कंपनी की...
आगामी ईयरबड्स: Samsung Galaxy Buds 3 FE कंपनी की वेबसाइट पर हुए लिस्ट, कीमत और डिजाइन का हुआ खुलासा

- डिजाइन, कलर ऑप्शन और कीमत का खुलासा हुआ
- कंपनी ने इन्हें दो कलर ऑप्शन में लिस्ट किया था
- बड्स में पुराने मॉडल से बड़ी बैटरी मिल सकती है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिग्गज टेक कंपनी सैमसंग (Samsung) जल्द ही अपने नए ईयरबड्स लॉन्च कर सकती है। इनका नाम बड्स 3 एफई (Buds 3 FE) है और हाल ही में साउथ कोरियन टेक्नोलॉजी फर्म ने गलती से अपनी वेबसाइट पर इन ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) ईयरबड्स को लिस्ट कर दिया था, हालांकि बाद में इसे हटा दिया गया। लेकिन, लिस्टिंग से ईयरबड्स के डिजाइन, कलर ऑप्शन और कीमत का खुलासा हो गया है।
ईयरबड्स को स्टेम-स्टाइल डिजाइन के साथ दो कलर ऑप्शन में लिस्ट किया गया था। एक रिपोर्ट के अनुसार, गैलेक्सी बड्स 3 Fe में पुराने मॉडल की अपेक्षा एक बड़ी बैटरी मिल सकती है। कहा जा रहा है कि, कंपनी सितंबर में अपने गैलेक्सी S25 Fe स्मार्टफोन के साथ ईयरबड्स को पेश कर सकती है।
Samsung Galaxy Buds 3 FE की कीमत
एक रिपोर्ट के अनुसार, सैमसंग की लैटिन अमेरिका की वेबसाइट पर गैलेक्सी बड्स 3 एफई को देखा गया था। जिसके बाद सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर कई यूजर्स लिस्टिंग के स्क्रीनशॉट को कैप्चर और शेयर करने में कामयाब रहे। लिस्टिंग के अनुसार, ईयरबड्स की कीमत $ 129 (लगभग 11,300 रुपए) है।
लिस्टिंग में ब्लैक और ग्रे कलर ऑप्शन की इमेज शामिल थीं। इन ईयरबड्स में सिलिकॉन टिप्स के साथ एक इन-ईयर डिजाइन दी गई है और यह गैलेक्सी बड्स 3 व गैलेक्सी बड्स 3 प्रो से मिलता जुलता है।
IECEE और BIS सर्टिफिकेशन साइट पर भी देखा गया
आपको बता दें कि, आगामी TWS ईयरबड्स को पहले से ही IECEE और BIS सर्टिफिकेशन साइटों पर देखा जा चुका है। लिस्टिंग के अनुसार, गैलेक्सी बड्स 3 Fe के प्रति ईयरबड में 100mAh की बैटरी मिल सकती है। जबकि, इसके चार्जिंग केस को 900mAh की बैटरी के साथ लाया जा सकता है।
Galaxy Buds 3 के स्पेसिफिकेशन
गैलेक्सी बड्स 3 में वन-वे 11 mm डायनेमिक ड्राइवर है। इनमें तीन माइक्रोफोन और वॉयस पिकअप यूनिट्स मिलती हैं। इसके अलावा ईयरबड्स एडेप्टिव EQ और एडेप्टिव ANC से लैस हैं। Galaxy Buds 3 सीरीज के कनेक्टिविटी ऑप्शन में AAC, SBC, SSC, HiFi और SSC UHQ कोडेक्स के सपोर्ट के साथ ब्लूटूथ 5.4 फीचर है।
गैलेक्सी बड्स 3 ईयरबड्स के बारे में दावा किया गया है कि वे केस के साथ 30 घंटे तक की कुल बैटरी लाइफ देते हैं। ईयरबड्स को IP57 रेटिंग के साथ धूल और पानी से सुरक्षा मिली है।
Created On :   7 Aug 2025 5:03 PM IST