Operation Sindoor: भारतीय सेना की एयरस्ट्राइक में मसूद अजहर का ठिकाना तबाह, परिवार के 14 लोगों की मौत

ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना ने की कार्यवाही

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय सेना ने पहलगाम हमले का बदला लेते हुए पाकिस्तान में स्थित 9 आतंकी ठिकानों पर बुधवार रात एयरस्ट्राइक की। सेना की इस कार्यवाही को ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया गया। मिली जानकारी के मुताबिक इस हमले की चपेट में जैश-ए-मोहम्मद का संस्थापक और मोस्ट वांटेड आतंकी मसूद अजहर का परिवार भी आया है।

परिवार के 14 लोगों की मौत

भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर में मसूद अजहर के परिवार के 14 लोगों के मारे जाने की जानकारी सामने आई है। मरने वालों में मसूद अज़हर के भाई और भारत के मोस्ट वांटेड आतंकी रऊफ असगर का बेटा भी शामिल है। इसके अलावा, मसूद अज़हर का आतंकी भाई रऊफ असगर इस हमले में गंभीर रूप से घायल हुआ है।

जैश का मुख्यालय तबाह

भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत मसूद अजहर के आतंकी ठिकानों पर मिसाइल से हमला किया। इनमें उनका बहावलपुर में स्थित मदरसा और जैश का हेडक्वार्टर शामिल है। बता दें कि मसूद अजहर आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का संस्थापक है और मोस्ट वांटेड आतंकवादी है। अजहर को साल 1999 में इंडियन एयरलाइंस को हाइजैक करने के मामले में गिरफ्तार किया गया था, लेकिन बाद में उसे बंधकों की रिहाई के बदले छोड़ दिया गया था। इसके बाद से वह पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में छिपकर भारत में कई बड़े आतंकी हमलों को अंजाम दे चुका था।

उसकी लीडरशिप में जैश-ए-मोहम्मद ने भारत में कई बड़े आतंकी हमलों को अंजाम दिया था, इनमें साल 2001 में भारतीय संसद पर हमला, 2000 में जम्मू-कश्मीर विधानसभा पर हमला, 2016 में पठानकोट एयरबेस पर हमला और 2019 में पुलवामा में आत्मघाती हमला शामिल है।

यही वजह है कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने उसे साल 2019 में अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित किया है। मसूद अजहर अफगानिस्तान और पाकिस्तान में आतंकियों को ट्रेनिंग देता है। इसके साथ ही अपने संगठन का विस्तार करने के लिए उसने पाकिस्तान और पीओके में कई मदरसे खोले हैं।

Created On :   7 May 2025 11:53 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story