अपूर्वा ने कॉमनवेल्थ जूडो चैंपियनशिप में जीता गोल्ड
डिजिटल डेस्क, मुंबई। भारत की युवा खिलाड़ी अपूर्वा पाटिल ने इंग्लैंड में हुई कॉमनवेल्थ जूडो चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल अपने नाम किया। 17 वर्षीय अपूर्वा ने महिलाओं के 70 किग्रा से अधिक भार वर्ग में मेजबान इंग्लैंड की मेगन डगलस को हराकर गोल्ड मेडल हासिल किया।
मुंबई की अपूर्वा को पिछले साल मकाऊ में हुए कैडेट एशियन कप और लेबनान में हुए एशियन कैडेट एंड जूनियर जूडो चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन के आधार पर कॉमनवेल्थ जूडो चैंपियनशिप के लिए टीम में चुना गया था।
उन्होंने इससे पहले इस साल जनवरी में हुए खेलो इंडिया यूथ गेम्स में भी गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया था। अपूर्वा इस समय 12वीं कक्षा में पढ़ रही हैं। उन्होंने 2009 से ही जूडो में भाग लेना शुरू कर दिया था। वह राष्ट्रीय स्तर पर अंडर-15 वर्ग में भी कई पदक जीत चुकी हैं।
Created On :   4 Oct 2019 11:37 AM IST