Asian Athletics Championship 2019: गोमती ने भारत को दिलाया चैंपियनशिप का पहला गोल्ड मेडल

Asian Athletics Championship 2019: Gomathi Marimuthu won Gold Medal in womens 800-meters final race
Asian Athletics Championship 2019: गोमती ने भारत को दिलाया चैंपियनशिप का पहला गोल्ड मेडल
Asian Athletics Championship 2019: गोमती ने भारत को दिलाया चैंपियनशिप का पहला गोल्ड मेडल
हाईलाइट
  • गोमती ने महिलाओं की 800 मीटर दौड़ में गोल्ड मेडल जीता
  • चैंपियनशिप में भारत का यह पहला गोल्ड मेडल

डिजिटल डेस्क, दोहा। भारतीय एथलीट गोमती मारिमुथु ने 23वीं एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप में सोवार को गोल्ड मेडल जीता। गोमती ने खलीफा स्टेडियम में प्रतियोगिता के दूसरे दिन महिलाओं की 800 मीटर दौड़ में 2: 02.70 मिनट का अपना सर्वश्रेष्ठ समय निकालकर गोल्ड मेडल पर कब्जा किया। चैंपियनशिप में भारत का यह पहला गोल्ड मेडल है। चीन की चुनयू वांग ने 2:02.96 मिनट के साथ दूसरे स्थान पर रहीं और सिल्वर मेडल जीता। गोमती के अलावा शिवपाल सिंह ने 86.23 मीटर का थ्रो फेंककर भाला फेंक स्पर्धा में सिल्वर मेडल जीता। 

वहीं सरिताबेन गायकवाड और जाबिर एमपी ने भी भारत के लिए ब्रॉन्ज मेडल जीते। सरिताबेन ने महिलाओं की 400 मीटर बाधा दौड़ स्पर्धा में 57.22 सेकेंड के समय के साथ ब्रॉन्ज मेडल जीतकर भारत को दूसरे दिन का पहला पदक दिलाया था। भारत ने इससे पहले रविवार को पहले दिन पांच मेडल जीते थे। हालांकि सरिताबेन विश्व चैंपियनशिप की क्वालीफिकेशन मार्क को हासिल करने से चूक गईं, जोकि 56.00 का था। 

सरिताबेन के अलावा जाबिर एमपी ने पुरुषों के 400 मीटर बाधा दौड़ में ब्रॉन्ज मेडल जीता। जाबिर ने 49.13 सेकेंड के अपने सर्वश्रेष्ठ समय के साथ सिल्वर पर कब्जा किया। उन्होंने इसके साथ ही विश्व चैंपियनशिप के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है। विश्व चैंपियनशिप के लिए क्वालीफिकेशन मार्क 49.30 सेकेंड का था। जाबिर और सरिताबेन के पदकों को मिलाकर भारत ने प्रतियोगिता में अब तक 7 मेडल जीत लिए हैं। 

Created On :   23 April 2019 7:09 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story