Asian junior badminton c'ship: भारत की दो जोड़ी क्वार्टर फाइनल में

Asian junior badminton championship 2019: Indias two pairs in quarter-finals
Asian junior badminton c'ship: भारत की दो जोड़ी क्वार्टर फाइनल में
Asian junior badminton c'ship: भारत की दो जोड़ी क्वार्टर फाइनल में
हाईलाइट
  • मेंस और विमेंस की टीमें क्वार्टर फाइनल में पहुंची
  • मेंस डबल्स में इशान-विष्णु की जोड़ी ने थाईलैंड के मेडी-मक्कासिथोर्न को 21-14
  • 24-26
  • 21-16 से हराया

डिजिटल डेस्क। एशियाई जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप का दूसरा दिन गुरवार को भारत के लिए अच्छा रहा। मेंस और विमेंस की टीमें क्वार्टर फाइनल में पहुंच गईं हैं। मिक्स डबल्स कैटेगरी में मालविका बंसोद और मैइसराम मेइराबा को हार का सामना करना पड़ा। मेंस डबल्स कैटेगरी में इशान भटनागर और विष्णु वर्धन गौड़ की जोड़ी ने थाईलैंड के थानवीन मेडी और रत्कापोल मक्कासिथोर्न की जोड़ी को 52 मिनट तक चले मुकाबले में 21-14, 24-26, 21-16 से हराया। 

विमेंस सिंगल्स कैटेगरी में तनिषा कास्त्रो और अदिति भट्ट ने मलेशिया जेन जिंग एर और झिंग यि तान को 21-15, 21-12 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। विमेंस सिंगल्स में मालविका बंसोद को हार का सामना करना पड़ा। जूनियर वर्ल्ड रैंकिंग में 83वें नंबर की खिलाड़ी बंसोद ने पहले तो वर्ल्ड नंबर-1 थाईलैंड की फितायापोरन चाइवान को 38 मिनट में 21-18 21-19 से मात देकर अगले दौर में जगह बनाई। लेकिन उन्हें चीन की तान निंग के हाथों 14-21, 8-21 से शिकस्त झेलनी पड़ी। 

उन्नति बिष्ट भी विमेंस सिंगल्स कैटेगरी के तीसरे राउंड में हांगकांग की एनजी तिन यान को 21-6, 21-10 से हराने में कामयाब रही। हालांकि अगले राउंड में उन्हें थाईलैंड की बेनयापा एमसार्ड के खिलाफ 8-21, 13-21 से पराजेय झेलनी पड़ी। मेंस सिंगल्स में मैसनाम मेइराबा को भी जूनियर वर्ल्ड नंबर-1 थाईलैंड के कुनलावत विटिडसरन के खिलाफ 55 मिनट में 21-18, 15-21, 8-21 से हार का सामना करना पड़ा। 
 

Created On :   26 July 2019 5:36 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story