पेइचिंग शीतकालीन ओलंपिक आयोजन कमेटी ने उल्लेखनीय काम पूरा किया
- पार्सन्स के अनुसार इस बार कुल 46 देशों व क्षेत्रों ने शीतकालीन पैरालंपिक में भाग लिया है
डिजिटल डेस्क, बीजिंग। अंतर्राष्ट्रीय पैरालंपिक समिति ने 12 मार्च को पेइचिंग शीतकालीन पैरालंपिक के मुख्य मीडिया सेंटर में एक न्यूज ब्रीफिंग आयोजित की। अंतर्राष्ट्रीय पैरालंपिक समिति के अध्यक्ष एंड्रयू पार्सन्स ने कहा कि पेइचिंग शीतकालीन ओलंपिक आयोजन कमेटी ने उल्लेखनीय काम पूरा किया है। विभिन्न जगतों ने पेइचिंग शीतकालीन पैरालंपिक के आयोजन में प्राप्त उपलब्धियों की पुष्टि की।
पार्सन्स ने कहा कि खिलाड़ियों, विभिन्न देशों के प्रतिनिधिमंडलों, विभिन्न इवेंटों के अंतर्राष्ट्रीय संघों और मीडिया संस्थाओं ने एकमत होकर पेइचिंग शीतकालीन ओलंपिक आयोजन कमेटी के काम की प्रशंसा की, और बीते सात वर्षों में शीतकालीन पैरालंपिक की तैयारी में कमेटी द्वारा की गयी बड़ी मेहनत के लिए धन्यवाद दिया। चीन ने भविष्य में शीतकालीन पैरालंपिक के आयोजन के लिये एक बहुत उच्च मापदंड स्थापित किया है।
पार्सन्स के अनुसार इस बार कुल 46 देशों व क्षेत्रों ने शीतकालीन पैरालंपिक में भाग लिया है, जो एक बड़ी सफलता है। हमने बहुत खुशी से यह देखा है कि ज्यादा से ज्यादा युवा खिलाड़ियों ने पदक जीते हैं। साथ ही इस बार शीतकालीन पैरालंपिक की वैश्विक दर्शकों की रेटिंग और प्रसार प्रभाव अद्भुत रहा है।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
आईएएनएस
Created On :   13 March 2022 7:01 PM IST