China masters: लक्ष्य सेमीफाइनल में हारे, टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती पूरी तरह समाप्त
डिजिटल डेस्क, लिंगशुई (चीन)। भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन शनिवार को चाइना मास्टर्स के सेमीफाइनल में हार कर टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। मेंस सिंगल्स के सेमीफाइनल मुकाबले में लक्ष्य को चीन के वेंग होंगयांग ने 21-9, 12-21, 21-17 से हराया। दोनों खिलाड़ियों के बीच यह मुकाबला एक घंटे दो मिनट तक चला। टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती लक्ष्य की हार के साथ ही खत्म हो गई।
मैच के पहले गेम ही चीन के वेंग लक्ष्य पर हावी रहे। वेंग ने पहले गेम में लक्ष्य को 21-9 से हराया। इस गेम में हार मिलने के बाद लक्ष्य दूसरे गेम में वापसी करते हुए वेंग को 21-12 से हराया और मैच 1-1 से बराबर कर दिया। मुकाबले के तीसरे और आखिरी गेम में लक्ष्य अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे। इसके बाद वेंग ने गेम में अपनी पकड़ बनाते हुए स्कोर 17-13 कर बढ़त बनाए रखी। लक्ष्य गेम में वापसी नहीं कर पाए। वेंग तीसरा और आखिरी गेम 21-17 से जीता और फाइनल में प्रवेश किया।
वेंग ने इस जीत के साथ ही एशियाई जूनियर चैंपियनशिप-2016 में लक्ष्य से मिली हार का बदला भी चूकता कर लिया है। अब फाइनल में वेंग का मुकाबला अपने देश के ही खिलाड़ी लियू हैचाओ से होगा। हैचाओ ने टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल में मलेशिया के इस्कंदर जुल्कारनैन को 21-9, 20-22, 21-16 से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।
Created On :   17 March 2019 9:04 AM IST