Indian wells masters: थीम ने फाइनल में फेडरर को हराया, करियर का 12वां खिताब जीता

Indian wells masters: Dominic Thiem beats Roger Federer and win his careers 12th ATP title
Indian wells masters: थीम ने फाइनल में फेडरर को हराया, करियर का 12वां खिताब जीता
Indian wells masters: थीम ने फाइनल में फेडरर को हराया, करियर का 12वां खिताब जीता

डिजिटल डेस्क, इंडियन वेल्स। वर्ल्ड नंबर-4 स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर इंडियन वेल्स मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट में उलटफेर का शिकार हुए। उन्हें टूर्नामेंट के मेंस सिंगल्स के फाइनल मुकाबले में  वर्ल्ड नंबर 8 ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थीम ने मात देकर अपने करियर का 12वां खिताब जीता। थीम ने इस खिताबी मुकाबले में फेडरर को 3-6, 6-3, 7-5 से हराया। थीम पहली बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचे थे।

वहीं फेडरर ने 9वीं बार टूर्नामेंट का फाइनल खेला। जिसमें से पांच बार फेडरर इस टूर्नामेंट के चैंपियन भी रह चुके हैं। आखिरी बार उन्होंने इस टूर्नामेंट का खिताब 2017 में जीता था। तब फाइनल मुकाबले में उन्होंने अपने ही देश के स्टान वावरिंका को 6–4, 7–5 से हराया था।

अब तक फेडरर और थीम का पांच बार आमना-सामना हुआ है। जिसमें थीम ने 3 और फेडरर ने 2 मुकाबले जीते हैं। इससे पहले थीम ने आखिरी बार फेडरर को 2016 में स्टुटगार्ट के सेमीफाइनल में 3-6, 7-6, 6-4 से हराया था।

थीम ने सेमीफाइनल मुकाबले में कनाडा के वर्ल्ड नंबर-14 खिलाड़ी मिलोस राओनिक को 7-6, 6-7, 6-4 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था। वहीं रोजर फेडरर को सेमीफाइनल मुकाबले में राफेल नडाल ने घुटने की चोट के कारण वॉक ओवर दे दिया था। जिसका फायदा फेडरर को मिला था और वह बिना मैच खेले ही फाइनल में पहुंच गए थे।  

Created On :   18 March 2019 11:14 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story