हाफ मैराथन के लिए तैयार है पुणे, 20 हजार धावक लेंगे हिस्सा

Pune is ready for half marathon, 20 thousand runners will participate
हाफ मैराथन के लिए तैयार है पुणे, 20 हजार धावक लेंगे हिस्सा
हाफ मैराथन के लिए तैयार है पुणे, 20 हजार धावक लेंगे हिस्सा

पुणे, 21 दिसम्बर (आईएएनएस)। बजाज एलियांज पुणे हाफ मैराथन का आयोजन रविवार को होगा। इससे पहले पूरे शहर में इस मैराथन के प्रति उत्साह है। मैराथन में लगभग 20,00 धावकों के हिस्सा लेने की उम्मीद है।

श्री शिव छत्रपति स्पोटर्स कॉम्पलेक्स से शुरू होने वाली यह मैराथन सुबर 5.15 बजे शुरू होगी। जो महलुंगे, बानर-महालुंगे रोड, से होकर वापस स्टेडियम आएगी।

इस मैराथन में कुल 87 इलिट रनर्स के अलावा 29 प्रतिशत महिलाएं भी हिस्सा ले रही हैं। 15 प्रतिशत लोग पुणे के बाहर के हैं जिसमें सिक्किम और देश के बाकी अन्य राज्यों से आए धावक भी शामिल हैं। हिस्सा लेने वाले कुल धावकों में सात प्रतिशत धावकों की उम्र 50 से ज्यादा की है।

अमेरिका की ओलम्पिक महिला धावक जेनेट चेरोबोन-बावकॉम से मैराथान के लिए लोगों को प्रेरित करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं। जेनेट पूरे शहर में प्रोमो रन और ट्रैक सत्र का आयोजन करा रही हैं। जेनेट ने पुणे विश्वविद्यालय और दिघी हिल्स में प्रोमो रन में भाग लिया मैराथन में हिस्सा लेने के लिए लोगों को प्रेरित किया।

इस मैराथन पर जेनेट ने कहा, पुणे में उतरने के बाद से, शहर के आयोजन के प्रति जिस तरह का उत्साह दिखा है, मैं इस बात से काफी रोमांचित हूं। ऐसा महसूस ही नहीं होता है कि यह दौड़ सिर्फ अपने दूसरे वर्ष में है। प्रोमो रन्स और प्रशिक्षण सत्रों में स्थानीय लोगों की काफी भागीदारी देखी गई है। यहां की दौड़ने की संस्कृति और उत्साह ने मुझे उत्साहित किया है और मैं दौड़ के लिए उत्सुक हूं।

इस मैराथन में चार श्रेणियां शामिल हैं, जिसमें हाफ मैराथन (21.1 किमी), 10 किमी दौड़, 5 किमी और 3 किमी शामिल हैं (परिवार और मनोरंजन के लिए)। इसके अतिरिक्त, यह 3 किमी रन में 11 ब्लेड रनर्स भी शामिल हैं।

 

Created On :   21 Dec 2019 6:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story