वेटलिफ्टिंग : नेशनल चैंपियनशिप में प्रदीप सिंह ने जीता गोल्ड मेडल

weightlifter Pradeep singh won the gold medal in the national weightlifting championship
वेटलिफ्टिंग : नेशनल चैंपियनशिप में प्रदीप सिंह ने जीता गोल्ड मेडल
वेटलिफ्टिंग : नेशनल चैंपियनशिप में प्रदीप सिंह ने जीता गोल्ड मेडल
हाईलाइट
  • प्रदीप ने 102KG मेंस कैटेगरी में 346KG वेट लिफ्ट किया
  • रेलवे के प्रदीप सिंह ने गुरुवार को नेशनल वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता

डिजिटल डेस्क, कोलकाता। रेलवे के प्रदीप सिंह ने गुरुवार को नेशनल वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता। प्रदीप ने खुदीराम अनुशीलन केंद्र में खेली जा रही इस चैंपियनशिप में 102KG वेट मेंस कैटेगरी में यह गोल्ड अपने नाम किया है। कॉमनवेल्थ गेम्स में सिल्वर मेडल जीतने वाले प्रदीप ने 346KG वेट लिफ्ट किया। 

स्नैच में प्रदीप ने 151KG वेट लिफ्ट किया, जो उनका इस कैटेगरी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। वहीं क्लीन एंड जर्क कैटेगरी में उन्होंने 195KG वेट लिफ्ट किया। वहीं सिल्वर मेडल सर्विसेज के शुभम के नाम रहा। जिन्होंने 325KG वेट लिफ्ट किया और दूसरे नंबर पर रहे। स्नैच में उन्होंने 145 और क्लीन एंड जर्क में 180KG का वेट लिफ्ट किया। 

Created On :   7 Feb 2020 11:01 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story