आजम खान की रिहाई पर सपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर, स्वागत के लिए उमड़ी भीड़

शाहजहांपुर, 23 सितंबर (आईएएनएस)। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान की सीतापुर जेल से करीब 23 माह बाद मंगलवार को रिहाई हुई। उनकी रिहाई की खबर मिलते ही कार्यकर्ताओं और समर्थकों में भारी उत्साह का माहौल देखने को मिला। शाहजहांपुर में जगह-जगह स्वागत की तैयारियां की गईं और बड़ी संख्या में लोग उन्हें देखने और स्वागत करने के लिए एकत्र हुए।
शाहजहांपुर के बरेली मोड़ स्थित पथिक होटल पर हजारों की भीड़ जमा रही। इस दौरान समर्थक लगातार 'अखिलेश यादव जिंदाबाद', 'समाजवादी पार्टी जिंदाबाद', और 'आजम खान छूट गए' जैसे नारे लगा रहे थे। हालांकि, भीड़ और सुरक्षा कारणों के चलते आजम खान गाड़ी से बाहर नहीं निकले। उन्होंने गाड़ी के अंदर से ही हाथ हिलाकर समर्थकों का अभिवादन किया और फिर सीधे रामपुर की ओर रवाना हो गए।
इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के स्थानीय नेताओं ने आजम खान की रिहाई को ऐतिहासिक क्षण करार दिया। सपा जिलाध्यक्ष तनवीर खान ने कहा कि आजम खान की रिहाई न्याय की जीत है। भाजपा सरकार ने उन्हें झूठे मामलों में प्रताड़ित किया था, लेकिन सच की जीत हुई है। उन्होंने आगे कहा कि समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में 2027 में उत्तर प्रदेश में सरकार बनाएगी। साथ ही उन्होंने दावा किया कि कार्यकर्ता एकजुट हैं और जनता के हित में संघर्ष जारी रहेगा।
रामपुर में भी माहौल पूरी तरह जश्नमय है। आजम खान के घर के बाहर सुबह से ही समर्थक जुटने लगे थे। शाम तक वहां सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। आईएएनएस से बातचीत में समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने कहा कि आज हमारे लिए बहुत बड़ा दिन है। लगभग दो साल बाद आजम खान अपने घर लौट रहे हैं। यह हम सभी कार्यकर्ताओं और समर्थकों के लिए खुशी का क्षण है। आज का दिन हमेशा यादगार रहेगा।
वहीं, आजम खान को लेकर डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि हम न्यायालय के निर्णय का सम्मान करते हैं। उत्तर प्रदेश सरकार लॉ एंड ऑर्डर को मेंटेन करेगी और कहीं कोई ऐसी घटना नहीं होने देगी, जिससे सौहार्द बिगड़े। प्रदेश सरकार कानून और व्यवस्था को लेकर सजग है।
ठसà¥à¤µà¥à¤à¤°à¤£: यह नà¥à¤¯à¥à¥ à¤à¤à¥ फ़à¥à¤¡à¥à¤¸ दà¥à¤µà¤¾à¤°à¤¾ सà¥à¤µà¤¤à¤ पà¥à¤°à¤à¤¾à¤¶à¤¿à¤¤ हà¥à¤ à¤à¤¬à¤° हà¥à¥¤ à¤à¤¸ नà¥à¤¯à¥à¥ मà¥à¤ BhaskarHindi.com à¤à¥à¤® à¤à¥ दà¥à¤µà¤¾à¤°à¤¾ à¤à¤¿à¤¸à¥ à¤à¥ तरह à¤à¤¾ à¤à¥à¤ बदलाव या परिवरà¥à¤¤à¤¨ (à¤à¤¡à¤¿à¤à¤¿à¤à¤) नहà¥à¤ à¤à¤¿à¤¯à¤¾ à¤à¤¯à¤¾ हà¥| à¤à¤¸ नà¥à¤¯à¥à¤ à¤à¥ à¤à¤µà¤ नà¥à¤¯à¥à¤ मà¥à¤ à¤à¤ªà¤¯à¥à¤ मà¥à¤ लॠà¤à¤ सामà¤à¥à¤°à¤¿à¤¯à¥à¤ à¤à¥ समà¥à¤ªà¥à¤°à¥à¤£ à¤à¤µà¤¾à¤¬à¤¦à¤¾à¤°à¥ à¤à¥à¤µà¤² à¤à¤° à¤à¥à¤µà¤² नà¥à¤¯à¥à¥ à¤à¤à¥à¤à¤¸à¥ à¤à¥ हॠà¤à¤µà¤ à¤à¤¸ नà¥à¤¯à¥à¤ मà¥à¤ दॠà¤à¤ à¤à¤¾à¤¨à¤à¤¾à¤°à¥ à¤à¤¾ à¤à¤ªà¤¯à¥à¤ à¤à¤°à¤¨à¥ सॠपहलॠसà¤à¤¬à¤à¤§à¤¿à¤¤ à¤à¥à¤·à¥à¤¤à¥à¤° à¤à¥ विशà¥à¤·à¤à¥à¤à¥à¤ (वà¤à¥à¤² / à¤à¤à¤à¥à¤¨à¤¿à¤¯à¤° / à¤à¥à¤¯à¥à¤¤à¤¿à¤· / वासà¥à¤¤à¥à¤¶à¤¾à¤¸à¥à¤¤à¥à¤°à¥ / डà¥à¤à¥à¤à¤° / नà¥à¤¯à¥à¥ à¤à¤à¥à¤à¤¸à¥ / ठनà¥à¤¯ विषय à¤à¤à¥à¤¸à¤ªà¤°à¥à¤) à¤à¥ सलाह à¤à¤°à¥à¤° लà¥à¤à¥¤ ठतठसà¤à¤¬à¤à¤§à¤¿à¤¤ à¤à¤¬à¤° à¤à¤µà¤ à¤à¤ªà¤¯à¥à¤ मà¥à¤ लिठà¤à¤ à¤à¥à¤à¥à¤¸à¥à¤ मà¥à¤à¤°, फà¥à¤à¥, विडियॠà¤à¤µà¤ à¤à¤¡à¤¿à¤ à¤à¥ लà¥à¤à¤° BhaskarHindi.com नà¥à¤¯à¥à¤ पà¥à¤°à¥à¤à¤² à¤à¥ à¤à¥à¤ à¤à¥ à¤à¤¿à¤®à¥à¤®à¥à¤¦à¤¾à¤°à¥ नहà¥à¤ हà¥|
Created On :   23 Sept 2025 7:40 PM IST