पीएम मोदी ने किया बिहार के युवाओं से संवाद, अभिभावक बोले- नौजवानों में हुआ ऊर्जा का संचार

भागलपुर, 4 अक्टूबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के युवाओं के साथ बिहार के युवाओं से संवाद किया। खासकर जेन-जी ग्रुप को संबोधित करते हुए भविष्य संवारने के मंत्र दिए। उसी कड़ी में बिहार के भागलपुर में एक डिफेंस एकेडमी में कैरियर का चयन करने वाले बच्चों ने अपने अभिभावकों के साथ पीएम मोदी के संबोधन को देखा।
समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए जेन-जी और उनके गार्जियन ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी युवाओं में ऊर्जा का संचार कर रहे हैं।
एक अभिभावक ने कहा कि आज पीएम मोदी का संबोधन जेन-जी युवाओं के लिए हुआ है। यह देश के युवाओं के लिए उत्साहवर्धन है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी खराब मानसिकता के तहत देश के युवाओं को भड़काना चाहते हैं, लेकिन ऐसा होने वाला नहीं है। लोगों ने पीएम मोदी का संबोधन सुना है, और उनमें उत्साह का संचार हुआ।
प्रधानमंत्री मोदी ने कौशल विकास, आत्मनिर्भर भारत और राष्ट्र निर्माण में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका के लिए आवाहन किया है। देश के युवा पीएम मोदी के साथ खड़े हैं।
वही, एक व्यक्ति ने कहा कि पीएम मोदी ने अपने संबोधन में यह बताने का काम किया है कि जेन-जी भारत को विश्वगुरु और आत्मनिर्भर बनाने में योगदान देगा। युवा नए भारत के सृजन के लिए तत्पर हैं। एनडीए की सरकार देश को आगे बढ़ाने के लिए बिहार के युवाओं को कई तरह की सुविधाएं दे रही है। विपक्ष युवाओं को भड़काकर नकारात्मक दिशा में ले जाने का प्रयास कर रहा है। यह देश के लिए शर्मसार करने वाली बात है।
युवा गुलशन कुमार ने बताया कि मैंने पीएम मोदी का संबोधन सुना। इससे मैं देश के विकास में योगदान देने के लिए उत्साहित हूं। पीएम मोदी के शासन में देश आत्मनिर्भर बनने की ओर अग्रसर है।
एक अन्य युवक ने कहा कि पीएम मोदी ने बिहार सरकार, खासकर सीएम नीतीश कुमार की सराहना की, जिससे प्रदेशवासियों और युवाओं में खासा उत्साह है। प्रदेश में नीतीश सरकार में शिक्षा की बेहतरी के लिए कई काम किए गए; लड़की और लड़कों में कोई भेदभाव नहीं किया जा रहा है। यह छात्रों के लिए बड़े गौरव की बात है।
युवा सौरभ कुमार ने बताया कि यह देश के लिए गौरव की बात है कि पीएम अपने संबोधन में बिहार के लिए रोजगार की बात कर रहे हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   4 Oct 2025 8:32 PM IST