एनडीए में नेतृत्व की कमी, नकारात्मकता फैलाना एकमात्र एजेंडा कृष्णा अल्लावरु
पटना, 29 अक्टूबर (आईएएनएस)। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन ने संकल्प पत्र जारी कर दिया है। संकल्प पत्र को लेकर बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरु ने एनडीए पर जोरदार निशाना साधा है।
बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरु ने कहा कि एनडीए में नेतृत्व की कमी है। वे सिर्फ नकारात्मकता फैलाना ही जानते हैं, उनकी ओर से अभी तक यह तय नहीं हुआ है कि सीएम फेस कौन है। जबकि, महागठबंधन बिहार के लोगों के मुद्दों को सुलझाने के लिए वास्तविक मुद्दों पर केंद्रित है, जिसमें महिलाओं, युवाओं, किसानों और मजदूरों के लिए स्पष्ट घोषणापत्र और योजना है।
तेजस्वी यादव के साथ हमारी सक्षम टीम है जो सभी दावों को पूरा करने के लिए तैयार है।
पटना में मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने एनडीए पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष में नेतृत्व की कमी है और वह नकारात्मकता फैलाता है। एनडीए ने अब तक नीतीश कुमार को अपना चेहरा नहीं बताया है। नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बनेंगे या फिर कोई और? जबकि हमने तो बिहार की जनता को बताया है कि अगर महागठबंधन की सरकार बनती है तो तेजस्वी यादव सीएम बनेंगे और जो वादे किए जा रहे हैं वे पूरे किए जाएंगे।
उन्होंने एनडीए से सवाल पूछते हुए कहा कि 20 साल से नीतीश कुमार बिहार चला रहे हैं, 20 साल में कितना रोजगार दिया, लोगों की भलाई के लिए कौन-कौन से काम किए, उनके जवाब भी दीजिए।
उन्होंने कहा कि हमें विश्वास है कि मतदाता हमारे एजेंडे को पहचानेंगे। हम महिलाओं को हर महीने 2500 रुपए की आर्थिक मदद देंगे।
एक सोशल मीडिया पोस्ट में उन्होंने लिखा कि 'नौकरी के लिए हो जाओ तैयार, आ रही है महागठबंधन सरकार।' 20 महीने के अंदर हर परिवार के एक सदस्य को मिलेगी सरकार नौकरी। बिहार को बदलने के लिए सभी का साथ चाहिए।
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि महागठबंधन का मेनिफेस्टो लॉन्च किया गया। बिहार को भाजपा-जदयू के कुशासनराज से निकालकर, हर बिहारवासी को सम्मान, सुरक्षा, सुविधा और उचित अवसर देना हमारा लक्ष्य है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   29 Oct 2025 3:39 PM IST












