क्रिकेट: वेस्टइंडीज बनाम ऑस्ट्रेलिया टिम डेविड ने जड़ा नाबाद शतक, मेहमान टीम का टी20 सीरीज पर कब्जा

वेस्टइंडीज बनाम ऑस्ट्रेलिया टिम डेविड ने जड़ा नाबाद शतक, मेहमान टीम का टी20 सीरीज पर कब्जा
ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मुकाबलों की सीरीज पर कब्जा कर लिया है। मेहमान टीम ने सेंट किट्स में खेले गए मैच में मेजबान देश को छह विकेट से मात दी। ऑस्ट्रेलिया सीरीज के शुरुआती दो मुकाबले भी अपने नाम कर चुका है।

नई दिल्ली, 26 जुलाई (आईएएनएस)। ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मुकाबलों की सीरीज पर कब्जा कर लिया है। मेहमान टीम ने सेंट किट्स में खेले गए मैच में मेजबान देश को छह विकेट से मात दी। ऑस्ट्रेलिया सीरीज के शुरुआती दो मुकाबले भी अपने नाम कर चुका है।

मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज ने चार विकेट खोकर 214 रन बनाए। टीम को सलामी जोड़ी ने शानदार शुरुआत दिलाई। ब्रैंडन किंग ने कप्तान शाई होप के साथ पहले विकेट के लिए 125 रन जोड़े।

ब्रैंडन किंग 36 गेंदों में छह छक्कों और तीन चौकों के साथ 62 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद कप्तान ने मोर्चा संभाला।

शाई होप ने नाबाद 102 रन की पारी खेली। 57 गेंदों का सामना करते हुए उन्होंने छह छक्के और आठ चौके जड़े।

विपक्षी टीम की ओर से नाथन एलिस, एडम जांपा और मिचेल ओवन ने एक-एक विकेट अपने नाम किए।

इसके जवाब में, ऑस्ट्रेलिया ने महज 16.1 ओवरों में जीत दर्ज कर ली। टीम 87 के स्कोर तक ग्लेन मैक्सवेल (20), जोश इंग्लिस (15), मिचेल मार्श (22) और कैमरून ग्रीन (11) का विकेट गंवा चुकी थी।

यहां से टिम डेविड ने मिचेल मार्श के साथ पांचवें विकेट के लिए 128 रन की अटूट साझेदारी करते हुए टीम को जीत दिला दी।

टिम डेविड को 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया, जिन्होंने 37 गेंदों में 11 छक्कों और छह चौकों के साथ नाबाद 102 रन बनाए, जबकि ओवन ने 16 गेंदों में नाबाद 36 रन बनाए।

वेस्टइंडीज के लिए रोमारियो शेफर्ड ने सर्वाधिक दो विकेट झटके, जबकि जेसन होल्डर को एक विकेट हाथ लगा।

वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मुकाबलों की टेस्ट सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप के बाद ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज के विरुद्ध पहला टी20 मैच तीन विकेट से जीता। इसके बाद मेहमान टीम ने अगले मुकाबले को आठ विकेट से अपने नाम किया।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   26 July 2025 9:08 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story