Yavatmal News: रंजिश में दम्पति को करंट लगाकर किया घायल , पत्नी की मौत, पति झुलसा

रंजिश में दम्पति को करंट लगाकर किया घायल , पत्नी की मौत, पति झुलसा
  • घाटंजी थाने में 6 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज
  • दरवाजे के बाहर तार बांधकर उसमें करंट छोड़ दिया था

Yavatmal News घाटंजी/आर्णी . पुरानी ग्राम पंचायत चुनाव को लेकर हुई रंजिश में एक दम्पति को उनके ही घर के दरवाजे पर बिजली के जिंदा तार लपेटकर हत्या की साजिश रची गई। जिसमें रात ढाई बजे पत्नी बाथरुम जाने के लिए जैसे दरवाजे को हाथ लगाई वैसे ही उसे करंट लगा उसे बचाने दौड़े पति भी करंट से लगे झटके के कारण बाहर जाकर गिरे। उनकी आवाज सुनकर पड़ोसियों ने उन्हें आर्णी ग्रामीण अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने पत्नी को मृत घोषित कर पति को भर्ती कर उपचार शुरु किया।

घटना 26 जुलाई की तड़के 2.30 बजे आर्णी तहसील के अंजी नाईक में घटी। मृतक का नाम सविता मनेश पवार(37) बताया गया है। घायल पति का नाम मनेश देवराव पवार(44) है। घटना की शिकायत मनेश पवार ने घाटंजी थाने में दी गई। जिसमें 6 आरोपियों में इंदल मोतीराम राठोड(47), सुदाम जयराम चव्हाण(65), गणेश केशव राठोड(59), विनोद रामकृष्ण चव्हाण(48), राजू कवडू जाधव(35) और चेतन निवृत्ति चव्हाण(28) के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। गत कई वर्षो से ग्राम पंचायत चुनाव को लेकर पवार दम्पति के साथ आरोपियों की रंजिश चली आ रही थी। उसी के चलते यह षड़यंत्र रचकर दम्पति को मारने की प्लानिंग की गई ।

जैसे ही पत्नी ने दरवाजे काे हाथ लगाया उसके हाथ और पैरों को करंट लगने से वह बेहोश होकर नीचे गिर पड़ी। बचाव के लिए चिल्लाने पर पड़ोसी राजू पवार, राजू राठोड, इंदल पवार घर आए उनकी सहायता से दम्पति को आर्णी ग्रामीण अस्पताल दाखिल किया गया। डाक्टर ने करंट लगने से ही मौत होने की पुष्टि की है। आरोपियों ने दरवाजे के बाहर तार बांधकर उसमें जिंदा करंट छोड़ दिया था। जिससे सभी आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 103,3(5) के तहत घाटंजी थाने में शनिवार की शाम 4.25 बजे अपराध दर्ज किया है।

Created On :   26 July 2025 8:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story